रांची. जेपीएससी अध्यक्ष के खाली पड़े पद मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति करें।
वहीं प्रार्थी के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने सुनवाई के दौरान कहा कि पद खाली रहने से कई नियुक्तियों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष नहीं होने जून में हुई 11वीं से 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट में भी देरी हो रही है।
वहीं जेपीएससी ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।