डिजिटल डेस्क : Pushpa 2 ने 12 दिन में कमाए 1409 करोड़ रुपये। Pushpa 2 का जलवा दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। Pushpa 2 ने सिर्फ 12 दिनों में ही दुनियाभर में 1409 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Pushpa 2 फिल्म भारत में 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े से बस कुछ ही कदम दूर है।
Pushpa 2 के 12वें दिन की कमाई या कलेक्शन को जानें…
ताजा जानकारी के मुताबिक, Pushpa 2 ने 12वें दिन भारत से टोटल 27.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से हिंदी में 21 करोड़ रुपये, तेलुगु में 5.45 करोड़ रुपये और तमिल में 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल है।
बात अगर कन्नड़ और मलयालम की करे तो, कन्नड़ में 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ रुपये Pushpa 2 ने कमाए हैं। यह Pushpa 2 का भारत में हुआ नेट कलेक्शन है।
इसी के साथ ही Pushpa 2 ने 12 दिनों में टोटल भारत से 929.85 करोड़ की कमाई कर ली है और बस 70 करोड़ रुपये और कमाते ही Pushpa 2 फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।
12वें दिन भी कायम रहा Pushpa 2 का जलवा…
अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। बावजूद इसके Pushpa 2 का जलवा दर्शकों के बीच कायम है। Pushpa 2 को लेकर जो बज पहले दिन बना था, वो अभी भी बना हुआ है। Pushpa 2 ने ऐसा तूफान मचाया है कि एक-एक कर सब उड़ते चले गए। अब अल्लू अर्जुन के टारगेट पर दो बड़ी फिल्में हैं। ये हैं – पहली- प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और दूसरी- आमिर खान की ‘दंगल’।
आमिर खान की दंगल से आगे निकलने की होड़ में तल्लीनता से जुटा Pushpa 2 …
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने 12 दिनों में ‘जवान’ यौर ‘केजीएफ 2’ समेत बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। अब बारी है उन दो फिल्मों की, जिसपर Pushpa 2 की नजर है।
यूं तो Pushpa 2 के निर्माता को भी ऐसी उम्मीद होगी कि फिल्म यह कारनामा बड़े आसानी से पार कर लेगी। भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए ‘पुष्पा 2’ को 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने होंगे।
दरअसल यह आमिर खान की ‘दंगल’ का ऑल टाइम कलेक्शन है। उससे पहले ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ना होगा जिसने टोटल 1788.06 करोड़ कमाए थे।ऐसे में Pushpa 2 का अगला टारगेट ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ ही है।
दूसरे सोमवार को गिरा Pushpa 2 का कलेक्शन, कमाई का ग्राफ तनिक लुढ़का लेकिन क्रेज बरकरार…
सफल तिकड़ी सुकुमार, अल्लू अर्जुन और देवी श्री प्रसाद के प्रतिष्ठित सहयोग से बनी फिल्म Pushpa 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली और दूसरे वीकएंड तक धुआंधार कमाई करती नजर आई। Pushpa 2 अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और कुछ नए रिकॉर्ड कायम करने की चाह में कदम आगे बढ़ा रही है।
हालांकि, दूसरे सोमवार को ही Pushpa 2 का हाल बेहाल नजर आयाइस बीच, Pushpa 2 के 12वें दिन की कमाई के आंकड़े निराश करने वाले रहे। दूसरे सोमवार को कलेक्शन में 63.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका टोटल 929.85 करोड़ रुपये ही हो पाया।
हिंदी बेल्ट यानी हिंदी पट्टी में फिल्म Pushpa 2 ने जमकर की कमाई…
Pushpa 2 पहले से ही साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है, जिसने प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को पीछे छोड़ दिया है। हैरान करने वाला मामला यह है कि फिल्म Pushpa 2 की ज्यादातर कमाई हिंदी पट्टी से हो रही है।
Pushpa 2 ने 11 दिन में हिंदी बेल्ट में 500 करोड़ का आंकड़ा पार लिया, जो इसकी एक बड़ी जीत साबित हुई। वहीं, हिंदी बेल्ट में इसने 12वें दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे इसका हिंदी पट्टी में टोटल कलेक्शन 573.1 करोड़ रुपये हो गया है।