Deoghar : देवघर जिले के सारठ में स्थित बासुकीनाथ मंदिर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक महिला से पूजा के दौरान चोर ने सोने की कानबाली चोरी कर ली। घटना के बाद वहां सनसनी मच गई। जिसके बाद भुक्तभोगी महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : JAC ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, इस दिन से होगी परीक्षा…
Deoghar : पूजा अर्चना के दौरान हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित चितरा थाना क्षेत्र के चितरा निवासी डाक्टर अरूण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी की सोने की कानबाली बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते अज्ञात चोरों द्वारा छीन ली गई। जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा जरमुंडी थाना में दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : विधायक जयराम महतो की चेतावनी, यदि जेल में बंद छात्रों को नहीं छोड़ा तो…
दर्ज मामले के बाद पुलिस ने मंदिर में लगी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो इस दौरान महिला की सोने की कानबाली छीनते हुए अज्ञात अपराधी की तस्वीर दिखाई दे रही है। पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट—-