जहानाबाद : पटना-गया रेल खंड में लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटना से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है। ताजा मामला पटना गया रेल खंड के नेर हॉल्ट का है। जहां पूरे परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने जा रहे मजदूर आशीष कुमार की दर्दनाक मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हो गई। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी जानकारी जहानाबाद रेलवे थाना को दिया जिसके बाद रेल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि ओबा गांव के रहने वाला आशीष कुमार जो मजदूर के रूप में काम करता था वह अपने पूरे परिवार के साथ गांव से ट्रेन पकड़ कर जहानाबाद जा रहा था। ट्रेन पकड़ने के दौरान पूरा परिवार ट्रेन नेर हाल्ट पर में चढ़ गया लेकिन अत्यधिक भीड़ रहने के कारण वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाया।ट्रेन के पायदान पर लटक कर जैसे ही डिब्बा के अंदर जाने का प्रयास आशीष ने किया उसका पैर पावदान से फिसल गया और वह ट्रेन के पहिया के चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी देखें :
बताया जाता है कि मृतक आशीष अपने परिवार इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। गौरतलब हो कि पटना-गया रेल खंड के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-6 एवं 7 पर जब से निर्माण कार्य हो रहा है। तब से लेकर अब तक इस रेल खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कई का रूट में बदलाव किया गया है। जिसके कारण जो ट्रेन अत्यधिक भीड़ चल रही है। लगभग प्रत्येक दिन ट्रेन दुर्घटना हो रही है। जिसके कारण यात्रियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है।
यह भी पढ़े : रेलवे गुमटी के समीप 2 युवक की ट्रेन से कटकर मौत
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट