Giridih Bribery : बिजली विभाग के जेई को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा…

Giridih Bribery : बिजली विभाग के जेई को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा...

Giridih Bribery : गिरिडीह के धनवार में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। धनबाद से गिरिडीह पहुंची एसीबी की टीम ने धनवार में बिजली विभाग में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जेई का नाम दुर्गेश नंदन सहाय बताया जा रहा है। बिजली बिल माफ करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

ये भी पढे़ं- Hazaribagh Crime : दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, नजीत और उदय साव हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार… 

Giridih Bribery : बिजली बिल माफ करने के एवज में 8000 रुपए मांगे थे

बता दें कि बिजली विभाग के जेई दुर्गेश नंदन सहाय एक भुक्तभोगी की बिजली बिल माफ करने के एवज में 8000 रुपए घूस ले रहे थे, इसी बीच पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उन्हें घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद धनवार थाना में प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार जेई को अपने साथ धनबाद ले गई।

ये भी पढे़ं- Garhwa Arrest : सत्या पासवान हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, देसी कट्टा सहित… 

बताया जा रहा कि बिजली बिल माफ करने के नाम पर बिजली विभाग के जेई के द्वारा लाभुकों से पैसे का डिमांड किया जा रहा था, जिसे लेकर किसी ने इसकी सूचना एसीबी को टीम को दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट—

Share with family and friends: