New Year की तैयारी पर पुलिस का चला डंडा, पटना में…

New Year

पटना: नव वर्ष का मौका बहुत नजदीक है और बिहार में शराबबंदी भी है। शराबबंदी के बावजूद राज्य में नव वर्ष के लिए अवैध रूप से शराब पार्टी की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्र में शराब जब्त किया है। पुलिस ने कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार किया है।

पटना सिटी डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक कंटेनर शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत लाखों रूपये में होगी। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक ने बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर आया था और वैशाली जा रहा था।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार में Crime है कंट्रोल, अपराधिक घटनाओं में हुई कमी तो इतने लोग हुए गिरफ्तार

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

New Year New Year
New Year
Share with family and friends: