Thursday, August 7, 2025

Related Posts

प्रगति यात्रा के दौरान बेतिया पहुंचे नीतीश, इस गांव से किया आगाज

बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-2 प्रखंड के सतपुर सहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा में ग्राम भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अवलोकन किया। बेतिया पहुंचने पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने घोटवा टोले में वृझारोपण के साथ अपनी यात्रा आरंभ किया। सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांव की महिलाएं ने सीएम के स्वागत में खास तैयारी की है। घोटवा टोला में सीएम ने पार्क, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। थारू समाज की महिलाओं और जीविका दीदियों की ओर से लगाए गए स्टॉल का सीएम निरीक्षण किया। नीतीश कुमार विकास योजनाओं की करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा सभी वरीय अधिकारी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार 11 बजकर 15 मिनट पर हैलीपैड पर उतरे। हैलिपैड पर पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा पहुंचे। उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाई गई 14 स्टॉल का निरीक्षण सात मिनट में कर लिया। इस बीच सीएम ने जनहित और विकास की 41 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 139.04 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली वाल्मीकि नगर दोन क्षेत्र में ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण करने हेतु कार्य का शिलान्यास भी किया।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि घोटवा में आधा घंटा रहने के बाद सीएम नीतीश कुमार 11.45 बजे रवाना हो गए। वहां से मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर के लिए पहुंचे जहां मनरेगा पार्क, तालाब, विवाह उत्सव भवन और पुस्तकालय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया।

यह भी पढ़े : Breaking : प्रगति यात्रा के लिए पटना से बेतिया के लिए निकले मुख्यमंत्री

दीपक कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe