Dhanbad : धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी मनोज कुमार नोनिया को एक आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद मनोज की पत्नी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पत्नी का कहना है कि साजिश के तहत उसके पति को फंसाया गया है और जेल भेजा गया है।
Dhanbad : घर के लोगों को भी मिल रही है धमकियां
मीडिया से बात करते हुए मनोज नोनिया की पत्नी एकता कुमारी ने कहा कि स्थानीय निवासी राहुल एवं पिंटू ने उनके पति पर झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भेजवाने का काम किया है और अब घर के लोगों को भी तरह-तरह से धमकी मिल रही है। जबरन घर में घुसकर पिंटू राहुल व उनके दर्जन भर साथी गाली-गलौज मारपीट एवं दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanbad सांसद ढुल्लू महतो के विवादित बयान के खिलाफ बांग्ला भाषी लोगों ने फूंका पुतला…
आरोपियों के खिलाफ थाना में शिकायत करने के बाद भी इंसाफ नहीं मिल रहा है। घटना के बाद घर के लोग काफी भयभीत हैं। एकता कुमारी का कहना है कि उनके पति ने लोहा और कोयला के अवैध कारोबार का विरोध किया था। जिसका खमियाजा यह हुआ कि उलटे उन्हें ही जेल में डाल दिया गया है।