Dhanbad Accident : धनबाद के निरसा में एक भीषण सड़क हादसा हुई है जहां अज्ञात ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई।
Dhanbad Accident : पिकनिक से टेंपो पर सवार होकर घर लौट रहे थे
मृतको की पहचान सोनू मल्लाह, रंजीत कुंभकार एवं शेख शाहिद के रुप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनो युवक एक टेंपो पर सवार होकर निरसा विधानसभा अंतर्गत मैथन डैम से पिकनिक मना कर मैथन ओपी स्थित कालिमाटी ग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान साईं बाबा पेट्रोल पंप एनएच दो पर एक अज्ञात ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर होने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गयी। टेंपो में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज धनबाद भेज दिया गया है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट—