मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और पर्यटकस्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा के बाद अब जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल और स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने सोमेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि जल्द से जल्द सीएम नीतीश कुमार के घोषणा को धरातल पर लागू करने का निर्देश भी दिया। डीएम ने पर्यटन निदेशालय राजस्व प्रशासनिक प्राधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द योजना पर काम करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : सीतामढ़ी के किसानों को बड़ी सौगात, 10 करोड़ की लागत से ब्रुड बैंक का कराया जा रहा है निर्माण
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट