Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Khan Sir का ‘बकलोल’ शब्द उनके लिए बन गई गले की हड्डी, BPSC ने कहा ‘मांगें सार्वजनिक रूप से माफ़ी’

Khan Sir

पटना: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के विरोध में बिहार में जम कर हंगामा हुआ और अभ्यर्थियों ने काफी लंबे समय तक गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के समर्थन में राजद, जन सुराज के साथ ही कई राजनीतिक दल और छात्र संगठन के साथ कई कोचिंग संचालक भी आये। इस दौरान कोचिंग संचालकों और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बीपीएससी पर धांधली समेत कई आरोप भी लगाये।

अब बीपीएससी ने आरोप लगाने वाले लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। शनिवार को बीपीएससी ने पटना के चर्चित शिक्षक खान सर और उनके पटना, प्रयागराज और दिल्ली में स्थित पांच कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा है। खान सर पर आयोग ने अभद्र भाषा और अनर्गल आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की बात कही है।

बीपीएससी ने अपने नोटिस में खान सर को कहा है कि बीपीएससी परीक्षा मामले में आपने सार्वजनिक रूप से बीपीएससी और उसके अधिकारियों पर कई अनर्गल आरोप लगाये, आपने उनके खिलाफ गालीसूचक शब्द का उपयोग किया और अवैध तरीके से छात्रों को भड़का कर बीपीएससी के विरोध में प्रदर्शन करवाया।

बीपीएससी की तरफ से खान सर को भेजे गए नोटिस में साफ साफ कहा गया है कि आपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड किया है साथ ही न्यूज़ चैनल्स को आपने दिए बयान में आपने आयोग और उसके अधिकारियों के विरुद्ध कई अपमानजनक बातों का उपयोग किया है। बीपीएससी ने इन शब्दों का जिक्र भी अपने नोटिस में किया है कि आपने न्यूज़ चैनल्स को दिए बयानों में और छात्रों के बीच में खुलेआम आपने कहा है की ‘ये मिडिल क्लास के बच्चे हैं, कोई इनके एसडीएम, डीएसपी का सीट बेचेगा तो हम होने नहीं देंगे।

चेयरमैन के लोगों द्वारा खेल रचा गया है। बीपीएससी बच्चों को मानसिक रूप से टार्चर कर रहा है, जो पैसे खिलायेगा उसको एक्स्ट्रा नंबर मिलेगा। इसके साथ बीपीएससी के नोटिस में साफ साफ लिखा गया है कि आपने बच्चों की आक्रोशित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा है कि बकलोल कहीं का, कह रहा है कि विद्यार्थी नहीं है, वो अपने जैसा समझ रहा है, जैसे वो सब फर्जी नौकरी ले लिया ना, कोढ़ फूट जायेगा, आयोग ने धांधली किया है, आयोग का मिलीभगत है।

जब भी एसडीएम, डीएसपी का सीट आएगा सारा सीट बेच दिया जायेगा, मनु भाई चोर है जैसे शब्दों का उपयोग किया है। आयोग के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग न सिर्फ आयोग के की साख को खराब करता है बल्कि बीपीएससी और इसके अधिकारियों के लिए अपमानजनक भी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna: कल बिहार बंद, आज पटना में निकाला मशाल जुलुस

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Khan Sir Khan Sir Khan Sir Khan Sir Khan Sir

Khan Sir

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe