Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल की तीसरी तिमाही में उसे 18540 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं कंपनी के राजस्व में भी इस बार 25 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने खुशी जताई है।
रिलायंस के तिमाही रिजल्ट पर बोले मुकेश अंबानी
उन्होंने कहा कि हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ, पिछले महीने मनाई गई। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस तेजी से आगे बढ़ रहा है और नित नए मानक स्थापित कर रहा है। इससे हमारे व्यवसायों में निहित ताकत और लचीलेपन की भी झलक मिलती है। इस तिमाही में कन्सोलिडेटेड स्तर पर रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवा व्यवसाय में मजबूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी है। यह बेहतर ग्राहक मिश्रण और 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के दम पर हुआ। होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में आकर्षक पेशकशों के दम पर जियो ने बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। जियो को आगे बढ़ते हुए देखकर और नए भारत की बेहतर होती प्रौद्योगिकी क्षमताओं में जियो की भूमिका देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। जियो की टीमें तेजी से आगे बढ़ रहे प्रौद्योगिकी परिदृश्य के अनुरूप अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही हैं, ताकि सभी को श्रेष्ठतम डिजिटल अनुभव दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि रिटेल सेगमेंट के सभी प्रारूपों ने उल्लेखनीय योगदान के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है। तिमाही के दौरान, त्यौहारी मांग के कारण खपत में हुई वृद्धि का, व्यवसाय ने कुशलतापूर्वक लाभ उठाया। लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की बेहतर समझ, रिलायंस रिटेल को सही समय पर, सही चैनल के माध्यम से, सही उत्पाद के साथ विभिन्न प्रोफाइल के ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम बनाती है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन को मूल में रखते हुए रिलायंस रिटेल अपनी व्यापक पहुंच और विविध उत्पाद के माध्यम से ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। O2C व्यवसाय ने मज़बूत प्रदर्शन किया। वैश्विक ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता के इस लंबे दौर के बावजूद, इसने वृद्धि दर्ज की। रिफाइनिंग मार्जिन में क्रमिक सुधार हुआ, जबकि पेट्रोकेमिकल डेल्टा ने मिश्रित प्रदर्शन किया। अपस्ट्रीम सेगमेंट, भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा। आज हम उपलब्धियों के शिखर पर खड़े हैं और निकट भविष्य में होने वाले परिवर्तनकारी विकास के लिए तैयार हैं।
जियो ने डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी संचार तकनीक लाकर डिजिटल समावेशन में अहम भूमिका निभाई है। डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देश भर में पहुंचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ताकत को अपनाने के साथ ही जियो ने तकनीक में इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाल दी है, जो कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा। इसका लाभ आनेवाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा एम अंबानी ने कहा कि त्यौहारी खरीद-फरोख्त के दम पर रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कम कीमत पर विविध और बेहतरीन उत्पादों की ओर हमारा ध्यान रहा जिसने ग्राहकों को हमारे स्टोर और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की ओर आकर्षित किया। हम जियोमार्ट के माध्यम से एक्सप्रेस डिलीवरी और शेड्यूल्ड डिलीवरी कर रहे हैं। मिल्कबास्केट भी सब्सक्रिप्शन सेवाओं के साथ-साथ, ग्राहकों की पसंद को समझते हुए एक शानदार शॉपिंग एक्सपीरियंस दे रहा है।
Highlights