US President Donald Trump को जन्मसिद्ध नागरिकता कानून पर कोर्ट से झटका

डिजिटल डेस्क : US President Donald Trump को जन्मसिद्ध नागरिकता कानून पर कोर्ट से झटका। अमेरिका में स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने के President Donald Trump के फैसले पर देश की एक संघीय अदालत ने रोक लगा दी है। अदालत के फैसले ने अमेरिका में रहने वाला हजारों आप्रवासियों को बड़ी राहत दी है। President Donald Trump ने बीते सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दिन एक कार्यकारी आदेश के जरिए स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार को खत्म कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले 4 राज्यों वॉशिंगटन, एरिजोना, इलिनॉयस और ओरेगन ने अदालत में अपील की थी।

अदालत ने Trump के फैसले को ‘साफ तौर पर असंवैधानिक’ कहा

अमेरिका में स्वतः जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने के President Donald Trump के फैसले को जज ने अपने फैसले में ‘साफ तौर पर असंवैधानिक’ कहा है। US डिस्ट्रिक्ट जज जॉन सी कफनौर ने वाशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन राज्यों के मुकदमें में यह फैसला सुनाया, जिसमें तर्क दिया गया कि 14वें संशोधन और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों ने जन्मसिद्ध नागरिकता को सुनिश्चित किया है। जज ने President Donald Trump के उस कार्यकारी आदेश को अस्थायी रूप से रोक दिया, जिसमें माता-पिता की आव्रजन स्थिति को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी जन्मसिद्ध नागरिकता की सांविधानिक गारंटी को समाप्त कर दिया गया था। 

US डिस्ट्रिक्ट जज ने अपने फैसले में कहीं ये बातें…

इस मामले में सुनवाई करते हुए US डिस्ट्रिक्ट जज जॉन सी कफनौर ने कहा कि -‘…मैं 4 दशक से पीठ पर हूं। मुझे ऐसा कोई दूसरा मामला याद नहीं आता, जिसमें प्रस्तुत सवाल इस मामले जितना स्पष्ट हो। यह एक स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है। वकील कहां थे (जब आदेश पर हस्ताक्षर किया जा रहा था)? …मुझे यह समझने में परेशानी हो रही है कि बार का कोई सदस्य कैसे स्पष्ट रूप से कह सकता है कि यह आदेश संवैधानिक है। यह मेरा दिमाग चकरा देता है।’ President Donald Trump के आदेश का बचाव कर रहे अमेरिकी न्याय विभाग के वकील ब्रेट शुमेट की भी क्लास लेते हुए 84 वर्षीय जज कफनर ने पूछा कि -क्या वह व्यक्तिगत रूप से मानते हैं कि यह आदेश संवैधानिक था। शुमेट ने तर्क दिया था कि President Donald Trump की कार्रवाई संवैधानिक थी और इसे रोकने वाले किसी भी आदेश को ‘बेहद अनुचित’ बताया।

President Donald Trump के फैसले से जुड़े इस मामले को एकनजर में जानें…

यह मामला उन पांच मुकदमों में से एक है, जो 22 राज्यों और कई अप्रवासी अधिकार समूहों द्वारा लाए गए हैं। इनमें अटॉर्नी जनरल की गवाही भी शामिल है, जो जन्मसिद्ध अधिकार से अमेरिकी नागरिक हैं, और उन गर्भवती महिलाओं के नाम हैं, जिन्हें डर है कि उनके बच्चे अमेरिकी नागरिक नहीं बनेंगे। President Donald Trump ने अपने शपथ ग्रहण के दिन इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जो 20 फरवरी से प्रभावी होने वाला था। एक मुकदमे में कहा गया है कि राष्ट्रपति का यह आदेश अमेरिका में जन्मे लाखों लोगों को प्रभावित कर सकता है। सिएटल में दायर चार राज्यों के मुकदमे के अनुसार, 2022 में, अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाली माताओं से लगभग 255,000 बच्चों का जन्म हुआ। जबकि, 153,000 बच्चे ऐसे पैदा हुए, जिनके माता-पिता दोनों अवैध रूप से रह रहे थे।  अमेरिका उन लगभग 30 देशों में से एक है, जहां जन्मसिद्ध नागरिकता का सिद्धांत लागू होता है। कनाडा और मैक्सिको भी इनमें शामिल हैं। 

Related Articles

Video thumbnail
Hemlal Murmu ने कल्पना के बयान का किया समर्थन, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
04:06
Video thumbnail
हजारीबाग, पलामू कांके, धनबाद,रांची की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (11-02-2025)
11:12
Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को , कहते के राजू के स्लीपर सेल वाले बयान राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Video thumbnail
Live : विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, सदन में मचा बवाल | Jharkhand Budget Session
02:32:28
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -