रांची. सिटिजन्स फाउंडेशन ने विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए 28 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इस दौरान संस्था ने सोमवार को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें न्यूज 22स्कोप के कर्मियों ने भी हिस्सा लिया और बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
बता दें कि, रक्त की जरुरत मरीजों की सर्जरी, कैंसर, गंभीर बीमारियों एवं जख्मी संबंधी इलाज में होती है। इसको लेकर रक्त की आवश्यक्ता हमेशा बनी रहती है। संस्था का कहना है कि बीते वर्षों में कोरोना के कारण रक्तदान में भारी कमी आई है। इस जरुरत को महसूस करते हुए सिटिजन्स फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई है।
सिटिजन्स फाउंडेशन का रक्तदान शिविर
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार सिंह शामिल हुए। इसके अलावा जब्बर सिंह (आईएफएस) और एसआर नाटेशा (आईएफएस) वन विभाग, झारखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस शिविर की शुरुआत सिटिजन्स फाउंडेशन के सीईओ गणेष रेड्डी द्वारा अतिथियों के स्वागत से की गई। मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह, जब्बर सिंह एवं एसआर नाटेशा ने अपने संबोधन में सिटिजन्स फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और सिटिजन्स फाउंडेशन के 28 वें वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं।
शिविर में अतुल गेरा एवं उनकी संस्था ‘लाइफ सेवर को समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अतुल गेरा ने रक्तदान के महत्व पर अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान सदर अस्पताल ब्लड बैंक से विभाग प्रमुख डॉ. रंजू सिन्हा भी मौजूद थीं। डॉ. रंजू सिन्हा ने थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान के अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में 1200 थैलेसीमिया के मरीज हैं, जिनहें रोज 20 यूनिट रक्त की आवश्यकता है।
लगभग 110 लोगों ने किया रक्तदान
इस दौरान रक्तदान शिविर में लगभग 110 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर से एकीकृत रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटिजन्स फाउंडेशन से अमित श्रीवास्तव, हेमन्त तिर्की, प्रिया बारला, सोजोल चक्रवर्ती, चन्द्रशेखर, पिना कुमारी, काजल कुमारी इत्यादी की मुख्य भूमिका रही।