सुल्तानगंज : 4 छात्र लापता – भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। एक बोर्डिंग स्कूल से चार छात्र लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गया है। सुल्तानगंज के यूनिक पब्लिक स्कूल के चार छात्र रविवार के देर शाम से लापता हैं। लापता होने में रवि कुमार, पवण कुमार, साजन कुमार और पीयुष कुमार शामिल हैं। रविवार के देर रात चारों छात्र हाॅस्टल नहीं लौटने पर संचालक ने इसकी सूचना अभिभावक को दिया।
4 छात्र लापता :
अभिभावक और थाना पुलिस देर रात स्कूल पहुंचकर मामले की पड़ताल किया। वहीं पुलिस सभी लापता छात्र की तलाश में जुट गई है। आसपास के सभी सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। वहीं हाॅस्टल में रह रहे एक छात्र ने कहा कि चारों ने बताया कि हम बाहार से घुम कर आते हैं।
यह भी पढ़े : आज भी इस गांव में नहीं है सड़क, कच्चे रास्ते और रेलवे लाइन के सहारे लोग
यह भी देखें :
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट