पटना: सरकारी नौकरी के नाम पर अक्सर ठगी का खेल सामने आता रहता है। कभी सरकारी नौकरी के लिए लोग पेपर लीक का शिकार बनते हैं तो कभी ठगी के। ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जालसाजों ने बिहार झारखंड के लिए आयकर विभाग में Sports कोटे से नौकरी का झूठा विज्ञापन जारी कर लोगों से ठगी की योजना बनाई। मामले में आयकर के बिहार झारखंड के पटना स्थित मुख्यालय के नाम पर फर्जी विज्ञापन जारी करने का एक मामला सामने आया है।
Purnea MP ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, पूर्णिया के लिए…
Sports कोटा में SSC के नवंबर 2023 के विज्ञापन को फिर से किया जारी
मामले में बिहार झारखंड कार्यालय के मुख्य आयुक्त जयंत मिश्रा ने कोतवाली थाना में जालसाजों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए शिकायत की है। कोतवाली थाना में की गई शिकायत के अनुसार आयकर में नियुक्ति के लिए नवंबर 2023 में Sports कोटे से टैक्स सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ की बहाली के लिए एसएससी की तरफ से विज्ञापन निकाला गया था और नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। उसी विज्ञापन को जालसाजों ने एक बार फिर तिथि बदल कर जारी कर दिया है और कार्यालय के आसपास चोरी छिपे वितरित कर दिया।
Rohtas: ये कैसा इश्क? प्रेमिका को झारखंड से लेकर चला महाकुंभ, बिहार में…
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये इंटरव्यू के लिए बुलाया पटना आयकर कार्यालय
जालसाजों ने इस मामले में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पटना कार्यालय में बुला भी लिया। फर्जी विज्ञापन के आधार पर इंटरव्यू के लिए कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों से जब कार्यालय कर्मी की मुलाकात हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अभ्यर्थियों ने Sports कोटे से भर्ती की बात बताई। आयकर मुख्य आयुक्त (बिहार झारखंड) जयंत मिश्रा ने बताया कि फ़िलहाल किसी प्रकार की ठगी का मामला सामने नहीं आया है लेकिन जालसाजों के एक बड़े कांड का खुलासा जरुर हुआ है। इस मामले में आयकर विभाग भी छानबीन कर रही है साथ ही कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवा कर जांच की मांग की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 38वें राष्ट्रीय खेलों में Bihar की शानदार सफलता, महिला एथलीट्स ने दिखाया दम
Highlights