CM Yogi : महाकुंभ से यूपी में हो रहा भारत और भारतीयता का सम्मान…

लखनऊ ।  CM Yogiमहाकुंभ से यूपी में हो रहा भारत और भारतीयता का सम्मान…। CM Yogi आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ 2025 को लेकर अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए इसके विभिन्न आयामों की चर्चा की।

लखनऊ में महाराष्ट्र से आए हुए युवा उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए CM Yogi ने कहा कि –‘ इस महाआयोजन के अवसर पर आप सभी को उत्तर प्रदेश आने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां पर आपको कुछ स्थलों को भी देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसमें अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि…वहां पर भी इस समय काफी प्रेसर है।

…वहां से प्रयागराज और फिर वहां से काशी। …तीनों ऐसे स्थल हैं जहां इस समय देश और दुनिया से आए हुए श्रद्धालुजन श्रद्धाभाव से वहां पर आस्था को व्यक्त कर रहे हैं। यूपी में आज 3-4 महानगरों में जो देश और विदेश से आए श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिल रहा है, वह भारत और भारतीयता का सम्मान है।

…यह एक अवसर है हम सबके सामने…जब हम इस आयोजन के साक्षी बनने जा रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से हम दुनिया को अपनी ताकत का एहसास भी करा रहे हैं।’

CM Yogi : महाकुंभ ने समझाया स्प्रिचुअल टूरिज्म…

CM Yogi ने उद्यमियों से उन्हीं के कारोबारी अंदाज में वार्ता करते हुए उन्हें अपनी बात समझाई। CM Yogi ने कहा कि – ‘…एक छोटा सा उदाहरण मैं आपको देता हूं।…आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ। एक सज्जन ने प्रस्ताव दिया कि प्रयागराज में कुछ निवेश करना चाहते हैं। पूछा गया कि कैसा निवेश चाहते हैं ?

…जवाब मिला कि आस्था के अनुरूप होगा। आस्था के अनुरूप कौन सा निवेश हो सकता है ? उन्होंने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग का रिप्लिका बनाना चाहते हैं। उन्होंने अपना मॉडल दिखाया तो उनसे कहा गया कि पुराना रॉ मैटेरियल यथा पुराना लोहा, स्टील, फाइल, टायर आदि का उपयोग करते हुए रिप्लिका तैयार कराओ।

…उन्होंने कहा कि हमें लैंड दे दीजिए, पैसा वही लगाएंगे और जो प्राफिट होगा वह उनमें और सरकार में फिफ्टी-फिफ्टी हो जाएगा। तो नगर निगम को आदेश हुआ तो नगर निगम ने उनको 11 एकड़ लैंड उपलब्ध कराई। पार्टी ने पैसा लगाया। जनवरी पहले सप्ताह में मैंने उसका उद्घाटन भी किया।

…10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में वह संस्था अपना लगाया हुआ 14 करोड़ कमा चुकी है और 14 करोड़ की प्राफिट कमा करके उसने नगर निगम को भी दिया है। आप सभी तो उद्यमी हैं। मैं पूछना चाहूंगा कि कोई आज के दिन पे ऐसा निवेश है क्या ?

…यहां पे जो आप मूल पूंजी लगाएंगे, उस मूल पूंजी के साथ-साथ उतना अतिरिक्त प्राफिट मात्र 21 दिन में कमा ले? …ये स्प्रीचुअल टूरिज्म में संभव है। ये प्रयागराज में हुआ है।

…ऐसे ही लाखों लोगों को कार्य मिला है। उनकी आमदनी बढ़ी है। …और ये आमदनी अल्टीमेटली यूपी की आमदनी के साथ बढ़ने जा रही है।’

लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी मुंबई से आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए।
लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी मुंबई से आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए।

बोले CM Yogi – अयोध्या में श्रद्धालुजनों के कंट्रीब्यूशन से हो रहे सारे काम

CM Yogi ने आगे कहा कि –‘…मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य है। 25 करोड़ की आबादी इस राज्य में निवास करती है। ये हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्ष के अंदर देश के अंदर एक माहौल खड़ा हुआ।

…पहली बार देश में आस्था को सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में प्राप्त हुआ। उन्होंने भारत के इस पोटेंशियल को पहचाना और आज भारत के अंदर उन सभी स्थलों को फिर से मान्यता प्राप्त हुई जिनके लिए भारत भारत के रूप में जाना जाता रहा है। आपको अयोध्या जाने का अवसर प्राप्त होगा। 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ।

प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु।
प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु।

…अयोध्या में रामलला फिर से विराजमान हुए। अयोध्या में पिछले एक वर्ष में जो टोटल श्रद्धालु और पर्यटक आए, उसकी गिनती कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण है। वह चुनौतीपूर्ण इसलिए है क्योंकि वर्ष 2016-17 में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी, तब ये संख्या वहां हुआ करती थी मात्र 2 लाख 35 हजार।

…और 2024 में यह संख्या वहां के श्रद्धालुओं की दृष्टि से देखेंगे तो ये संख्या लगभग 14 से 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अकेले अयोध्याधाम में आए। …अयोध्या के लिए इस दौरान जो पब्लिक कंट्रीब्यूशन प्राप्त हुआ, उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं ?

रामजन्मभूमि के लिए, रामजन्मभूमि न्यास के लिए, वहां अयोध्या में आज जो भी कार्य हो रहा हो, वो सब पब्लिक…श्रद्धालुजनों के कंट्रीब्यूशन का ही परिणाम है। अयोध्या में सड़क के चौड़ीकरण और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का इन लोगों ने विरोध किया कि क्यों हो रहा है, उसका क्या फायदा?

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाने में भी विरोध किया गया। …तो अब अयोध्या में आप बताइए ? …अकेले 700 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया राममंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट में। …अब इन लोगों को वो भी बुरा लगेगा।

…आप अनुमान करिए…जो पहले अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण का विरोध करते थे, वे अब जाने पर कहते हैं कि सड़क इतनी चौड़ी ना होती तो कहां इतनी भीड़ जाती? हमने कहा…यही होता है…हम शुद्ध अंत:करण से कार्य करते हैं तो परिणाम भी उसी शुद्ध अंत:करण से सामने आता है।’

लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी मुंबई से आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए।
लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी मुंबई से आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए।

CM Yogi ने समझाया – बड़े हनुमानजी की बड़ी मान्यता है प्रयागराज के अंदर…

CM Yogi आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों को महाकुंभ और प्रयागराज के बारे में समझाते हुए कहा कि –‘…प्रयागराज में वहां अक्षयवट के दर्शन प्राप्त होंगे। अब एक कॉरीडोर के साथ जोड़ा जा चुका है। लेटे हुए हनुमान जी भी हैं…बड़े हनुमान जी के रूप में विख्यात हैं।

https://www.lallsfood.com/
https://www.lallsfood.com/

…मान्यता है कि वर्ष में एक बार मां गंगा हनुमान जी का अभिषेक करने के लिए आती हैं। …और जब भी मां गंगा अभिषेक करेंगी तो मान करके चलिए कि बरसात समाप्त। उसके बाद प्रयागराज में जलस्तर कम होने लगता है। …और हर वर्ष होता है ये…बड़ी मान्यता है प्रयागराज के अंदर।

…सरस्वती कूप भी है। आपको मां गंगा और यमुना के प्रत्यक्ष दर्शन तो संगम में मिलेंगे लेकिन मां सरस्वती के दर्शन करने हैं तो संगम में आप अनुभूति करेंगे लेकिन प्रत्यक्ष से इन चक्षुओं से दर्शन करने के लिए सरस्वती कूप में जाना पड़ेगा। वह भी प्रयागराज में है।

…बाकी तो बहुत कुछ है लेकिन भीड़ इतनी है कि सब जगह जा पाना आपलोगों के लिए कठिन होगा। हमने 12 से 14 लगभग नए कॉरीडोर वहां बनाए हैं।

…और शिवालिक पार्क भी जरूर देखिएगा। क्योंकि एक पूंजी कैसे 21 दिन के अंदर पूंजी कमाकर के उतना ही प्राफिट अतिरिक्त अर्जित करके दे सकती है, वह वहीं आपको देखने को मिलेगा।’

Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58
Video thumbnail
AJSU ने हेमंत सरकार पर जमकर किया हमला,कहा- पिछड़ों का हक मार रही है सरकार ।Jharkhand News। @22SCOPE
08:45
Video thumbnail
क्यों जयराम महतो ने गाड़ी को लेकर ट्रोल करने वालों को धन्यवाद किया, कहा -इस राज्य के बनने का कोई....
04:36