पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है। विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। हत्या मामले में पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दानापुर की पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा उर्फ आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दानापुर के मौजूदा विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद और जस्टिस शैलेंद्र सिंह की खंडपीठ ने ये नोटिस उस मामले में राज्य सरकार की अपील समेत चार अपीलों पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।
Highlights
रीतलाल यादव की बढ़ी मुश्किलें
इसमें एक अपील पूर्व विधायक आशा देवी की ओर से भी दायर किया गया है। इस हत्याकांड मामले में निचली अदालत ने चारों आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था लेकिन अब रीतलाल यादव समेत सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
यह भी देखें :
24 मार्च को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में पटना हाईकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की ओर से क्रिमिनल अपील राज्य सरकार के अधिवक्ता अजय मिश्रा के जरिए दायर की गई है। अब इस मामले में आगे की सुनवाई आगामी 24 मार्च 2025 को होगी।