क़टिहार: Katihar के दियारा इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो दोनाली बंदूक, दो राइफल, एक देशी कट्टा, 24 जिंदा कारतूस और दस ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खेड़ा घात से कुछ अपराधी मजदिया घाट की तरफ नाव से किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं।
Highlights
Katihar – Lover ने शादी से किया इंकार तो युवती ने…, फैली सनसनी
सूचना के आधार पर Katihar के कुर्सेला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ताम गठित की और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी अपराधी विपिन यादव गैंग के हैं और ये सभी दियारा इलाके में फसल लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध कुर्सेला थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- UP Police पर नहीं है भरोसा, रोहतास की छात्रा की वाराणसी में मौत मामले परिजनों ने की सीएम से मुलाकात
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट