Ramgarh : जिले के डाड़ी के गांव पुरनाडी व कोयलांचल के गिद्दी बस्ती के टेड़ाटाड़ ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों युवाओं, महिलाओं के साथ समाजसेवी अजाद राईन की अगुवाई में बैठक आयोजित हुई। ग्रामीण युवा वक्ताओं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, प्रदूषण, शिक्षा, चिकित्सा जैसे ज्वलंत मुद्दो पर मुखर होकर अपनी बातों को रखा.
Highlights
अवसर पर अजाद राईन ने कहा कि डाड़ी प्रखंड समेत सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के रेलीगढ़ा, गिद्दी ‘सी’, जिद्दी ए, सिरका जैसे कोलयरियो में व्यापक भ्रष्टाचार है. जहां चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही गरीब लोगों, मजदूरों का काम हो पता है. बेरोजगारी के कारण यहां के दर्जनों युवाओं को हमेशा बाहर रोजगार करने के लिए मजबूर हैं. कोलयरी फैक्ट्री के प्रदूषण से कई सांस संबंधी बीमारियां भी फैल रही हैं.
Ramgarh : 15 दिनों से चल रहा अभियान
चिकित्सा की भी व्यापक व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है. यहां तक की अच्छी शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के लिए भी मेधावी छात्रों की परेशानी बढ़ी हुई है. लाचारी में कई प्रतिभावान छात्र पढ़ाई बीच में ही छोड़ने पर भी विवश हैं. इसके लिए कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है. इन उद्देश्यों को लेकर बीते 15 दिनों से डाड़ी प्रखंड में ग्रामीण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे आगे का भविष्य अच्छा हो सकें.
टेड़ाटाड़ बैठक में की अध्यक्षता अनिकेत साहू व संचालन धनंजय कुमार गंझू ने किया. जबकि इससे पहले की बैठक पुरनाडी की अध्यक्षता सरोजनी देवी व संचालन दुलाल महतो ने किया. पुरनाडीह बैठक में ललित महतो, मनोज महतो, विनोद महतो, विजेंद्र महतो, अभय महतो, गुलशन महतो, माइकल महतो, लालदेव महतो, बिजी महतो, मुंदरी देवी, रूपमानी देवी, मीना देवी, टेड़ाटाड़ में राहुल कुमार बेदिया, अजय कुमार गंझू, प्रेम कुमार, राहुल गंझू ,संदीप गंझू, अभिमन्यु कुमार, रवि सिंह, अजीत कुमार, संजीत कुमार, रोशन मुंडा, बॉबी कुमार गंझू, माइकल महतो, अभय महतो समेत कई युवा उपस्थित थे.
रविकांत की रिपोर्ट–