Ramgarh: जिले के डाड़ी प्रखंड के टोंगी पंचायत के आसपास केडी कंपनी सांगो मोड़ के जंगलों में अगलगी के कारण जंगली क्षेत्र झुलस रहा है। इससे छोटे पेड़ पौधों का अस्तित्व पूरी तरह से खतरे में पड़ गया है। आग जंगल में फैलकर सभी सूखे पत्तों के साथ वनस्पतियों को झुलसा रही हैं। इससे बड़े आकार में जंगली क्षेत्र काला पड़ गया है।
Ramgarh: आग से झुलस रहे जंगल के पेड़-पौधे
पेड़-पौधे के जले राख गिद्दी– नईसराय सड़क पर उड़कर पहुंच जा रहा है। लोगों ने बताया कि शरारती तत्व रात और दिन जंगली इलाकों के किसी न किसी स्थल पर सूखे पत्तों में आग लगा दे रहा है। आग का गुब्बारा हवाओं के सहारे जंगली क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।
Ramgarh: जंगली इलाकों में शरारती तत्व सक्रिय
वहीं आग पर काबू पाने के लिए या लोगों में जागरूकता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अरगड्डा क्षेत्र के जंगली इलाकों में कहीं ना कहीं वन जगहों में शरारती तत्व सक्रिय है, जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। सबसे ज्यादा वन क्षेत्र में रहने वाले छोटे-मोटे जीव जंतुओं को अपने प्राण गंवाकर या जंगल छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इससे मौसम परिवर्तन के साथ-साथ वातावरण में भी गर्मी देखी जा रही है।
रामगढ़ से रविकांत की रिपोर्ट
Highlights