Dhanbad: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धनबाद रेलवे स्टेशन को महिला कर्मियों के हाथों में सौंपा गया है। टिकट चेकिंग, टिकट काउंटर, पूछताछ के अलावे धनबाद-सिंदरी पैसेंजर ट्रेन को भी महिला पायलट को सौंपा गया है। साथ ही रेलवे की सुरक्षा में भी आरपीएफ की महिला पुलिस तैनात हैं।
Highlights
Dhanbad: रेलवे की कमान महिलाओं के हाथों में
यानी कि रेलवे की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में सौंपा गया है। टिकट चेकिंग में लगी महिला टीटीई ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे के द्वारा एक दिन के लिए महिला के हाथों में सौंपा गया, ये काफी खुशी और गर्व की बात है। रेल पायलट से लेकर, टिकट चेकिंग, टिकट काउंटर में सिर्फ महिला ही कम कर रही है।
Dhanbad: हर क्षेत्र में काम कर रही महिलाएं
उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं सभी सरकारी और निजी क्षेत्र में काम कर रही हैं, डिफेंस में काम रही हैं, चांद पर जा रही हैं। इसलिए महिला अपने को कमजोर नहीं समझे। घर से निकलें। महिलाएं सभी क्षेत्रों में काम कर सकती हैं।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट