कटिहार : कटिहार बाल सुधार गृह से 17 फरवरी को फरार दो नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। कटिहार महिला विकास मंच के अध्यक्ष रश्मि कुणाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह दोनों नाबालिग लड़की भाग कर पटना पहुंच गई थी। जहां किसी तरह दोनों नाबालिग लड़की पटना में उनके संस्था तक पहुंच कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि न्यूज 22स्कोप की खबर का असर दिखा और दोनों नाबालिग लड़की पटना से बरामद कर ली गई।
Highlights
कानूनी बाध्यता के कारण बहुत कुछ बोलने के लिए तो तैयार नहीं हुई – रश्मि कुणाल
हालांकि उन्होंने कानूनी बाध्यता के कारण बहुत कुछ बोलने के लिए तो तैयार नहीं हुई। प्रारंभिक पूछताछ में जो बातें सामने आई है उसमें इन बच्चियों के साथ कई तरह के शोषण की बात सामने आया है। सबसे बड़ा चौंकाने वाला बात यह है कि 16-17 साल की इन बच्चियों को कुछ खास दवा भी खिलाया जाता है। जिसकी खुलासा इन बच्चियों ने संस्था से जुड़े लोगों के किया है। इस संस्था से जुड़े अधिवक्ता प्रियंका कुमारी भी कहते हैं कि उन्होंने भी बच्चियों से जो प्रारंभिक पूछताछ किया है उसमें उन लोगों ने तो किसी खास लोगो का नाम तो नहीं बताया है। कुछ कर्मियों द्वारा गलत आचरण करने के साथ-साथ ऐसी दवा दिए जाने की बात बच्चियों द्वारा कही गई है। जिससे बच्चों को शरीर में अलग तरह की बेचैनी होती है।
यह भी देखें :
फरार इन दोनों बच्चियों को तो फिर से रेस्क्यू कर लिया गया है
बताते चलें कि 17 फरवरी को फरार इन दोनों बच्चियों को तो फिर से रेस्क्यू कर लिया गया है। अब भी आठ मार्च को फरार हुए एक और नाबालिग का कोई अता-पता नहीं चला है। ऐसे में इस रिमांड होम के बड़े-बड़े दीवारों के पीछे क्या चल रहा है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल कटिहार महिला विकास मंच के अध्यक्ष रश्मि कुणाल और बाल सुधार गृह के अधिवक्ता प्रियंका कुमारी इस मामले पर प्रशासन से विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : बाल सुधार गृह से गायब हुई 2 नाबालिग लड़कियां
रतन कुमार की रिपोर्ट