डिजिटल डेस्क : Cyber – Digital Crime से देश को लगा भारी चूना। Cyber – Digital Crime देश में चिंतनीय अंदाज में बढ़ा है। केवल यही नहीं, Cyber – Digital Crime ने देश के आम नागरिकों को भारी चूना लगाया है और आर्थिक नुुकसान पहुंचाया है।
Highlights
यह तथ्य आम गप्पबाजी वाली बल्कि देश की संसद में केंद्र सरकार की पेश तथ्यों में उल्लेखित किया गया है। खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की संसद में इस बात को सांसदों के बीच रखा है।
बताया गया कि देश में ऑनलाइन पेमेंट की संख्या बढ़ने के साथ ही देश में Cyber – Digital Crime बेतहाशा बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। तमाम सुरक्षात्मक उपायों एवं ऐहतियात के बाद भी Cyber – Digital अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जो कि चिंताजनक है।
आम लोगों को लगा 107 करोड़ का चूना
संसद में पेश ब्योरे के मुताबिक, देश में Cyber – Digital Crime के जरिए ठगी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने बताया कि बीते दिसंबर तक Cyber – Digital अपराधियों ने देश में 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लोगों के अकाउंट से उड़ाए हैं।
लोकसभा में सरकार से पूछा गया कि पिछले 10 सालों लोगों को Cyber – Digital फ्रॉड की चपेट में आकर लोगों ने कितने पैसे गंवाए हैं? इस पर वित्त मंत्रालय की ओर से सदन में जवाब दिया गया।
जवाब में सरकार की ओर साल 2014-15 से लेकर मौजूदा वित्त वर्ष के दिसंबर महीने तक के आंकड़े बताए गए। उन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 सालों में देश में Cyber – Digital फ्रॉड के जरिए लोगों के पैसा गंवाने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। रकम भी बढ़ी है।

2023-24 में सर्वाधिक 177 करोड़ का हुआ नुकसान
Cyber – Digital Crime की देश में घटनाएं डराने वाली हैं। संसद में पेश ब्योरे तो कम से कम यही संकेत कर रहे हैं। Cyber – Digital फ्रॉड के चलते लोगों के साथ हो रही ठगी की रकम साल दर साल बढ़ती ही जा रही है।
Cyber – Digital अपराधी कई तरीके के हथकंडे का उपयोग करके लोगों की जेब खाली कर रहे हैं। जहां, इस साल अप्रैल से दिसंबर के बीच आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर गया। वही, पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023-24 में लोगों के 177 करोड़ रुपये Cyber – Digital ठगों ने उड़ा दिए थे।
रिपोर्ट में कहा कि Cyber – Digital अपराध के जरिए जो लोगों को साल 2014-15 में 18.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वह साल 2015-16 में बढ़कर 27 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष के 9 महीनों के भीतर ही आंकड़ा 100 करोड़ रुपये को पार कर 107 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया।

10 सालों में छह गुना तक बढ़ा Cyber – Digital Crime
संसद में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, देश में Cyber – Digital Crime अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। बजट सेशन के दौरान सरकार की ओर से Cyber – Digital फ्रॉड को लेकर पूछे सवाल का जवाब दिया गया।
वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 10 सालों में जैसे-जैसे ऑनलाइन पेमेंट की संख्या बढ़ी है, वैसे-वैसे Cyber – Digital Crime करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जहां साल 2014-15 में डिजिटल फ्रॉड के जरिए 18.46 करोड़ का नुकसान हुआ था, वहीं, इस मौजूदा वित्त वर्ष के दिसंबर महीने तक यह आंकड़ा 107 करोड़ पहुंच गया है।
यानी बीते 10 सालों के Cyber – Digital Crime का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि इस अवधि में Cyber – Digital Crime की संख्या में करीब 6 गुना तक बढ़ोत्तरी हुई है।