कटिहार : प्रेम कहां उम्र, जाति और धर्म की दीवार मानता है। ऊपर से सोशल मीडिया के जरिए होन वाले प्यार ने तो मर्यादाओं की भी सारी सीमाएं लांघ दी है। ऐसे में एक खबर कटिहार से है जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए एक महिला को एक युवक से प्यार हो गया और वह कोई काम के बहाने घर से निकली। फिर प्रेमी संग प्यार में पागल दो बच्चे की मां फरार हो गई। महिला पर आशिकी का बुखार इस कदर चढ़ा की वह अपने दो नन्हे-मुन्ने बच्चे के साथ प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि कटिहार में घटित एक सच्ची घटना है।
Highlights
विशनचक चांदपुर छोटी काली स्थान से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
दरअसल, पोठिया थाना क्षेत्र के विशनचक चांदपुर छोटी काली स्थान से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्यार में पागल दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कुलदीप शर्मा ने थाने में आवेदन देते हुए लिखा है कि मधु देवी से उसका विवाह 13 साक पहले हुआ था। जिससे उनको दो बच्चे भी हैं। पत्नी मधु देवी इंस्टाग्राम के माध्यम से रील बनाती थी। इंस्टाग्राम पर हीं सुल्तानगंज भागलपुर के एक लड़के से उसको प्यार हो गया और वो पांच मार्च को अपने 18 साल के संजय कुमार के साथ फरार हो गई। फिलहाल पीड़ित पति के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े : अस्पताल पर फिर सवाल, डॉक्टर नहीं… एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट