डिजिटल डेस्क : Sunita Williams की धरती पर वापसी के लिए मिशन क्रू-10 लॉंच। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams की धरती पर वापसी के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया गया है।
Highlights
इसी के साथ Sunita Williams का धरती पर लौटने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। Sunita Williams और बुच विल्मोर 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी के चलते वे पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं।
बीते 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी। अब उनके धरती पर लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है।
अमेरिकी अंतरिक्ष यान आज तड़के हुआ रवाना
Sunita Williams और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान आज तड़के (भारतीय समयानुसार) रवाना हो गया है। इससे पहले एक बयान में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो जाएंगे।
नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अमेरिकी समयानुसार 14 मार्च की शाम 7.03 बजे से लॉन्च किया गया। सफल प्रक्षेपण के बाद सुनीता विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
बता दें कि अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams की अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से वापसी गुरुवार को टल गई थी। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से करीब एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को एक बार फिर टाल दिया गया था।
बताया गया कि स्पेसएक्स के फैल्कन 9 रॉकेट में ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ हाइड्रॉलिक सिस्टम समस्या के कारण लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था।

बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर हैं Sunita Williams
बता दें कि 5 जून 2024 को नासा का बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन लॉन्च किया गया था। इस मिशन के तहत नासा ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और बैरी बुच विल्मोर को 8 दिन की यात्रा पर भेजा।
दोनों को स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए मिशन पर भेजा गया था। यह अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली उड़ान थी। जिस मिशन पर Sunita Williams और बैरी हैं वो नासा के व्यावसायिक क्रू कार्यक्रम का हिस्सा है।
दरअसल, नासा का लक्ष्य है कि वह अमेरिका के निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक सुरक्षित, विश्वसनीय और कम लागत के मानव मिशन भेजे। इसी उद्देश्य से यह टेस्ट मिशन लॉन्च किया गया था।

20 मार्च के बाद Sunita Williams और बुच के वापसी की संभावना
पिछले 300 दिन से अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams और बुच विल्मोर की वापसी के लिए NASA-SpaceX ने क्रू-10 मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया। यह मिशन आज इंटरनेशनल स्पेस सेंटर पहुंचेगा। 20 मार्च के बाद सुनीता और बुच के वापसी की संभावना है।
इस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद Sunita Williams के धरती पर वापस लौटने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। Sunita Williams और बुच की वापसी को लेकर नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा है कि वह इस मिशन से बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा कि बुच और सुनीता ने बहुत ही अच्छा काम किया है और हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्सुक हैं। नए दल के स्पेस पर पहुंचने के दो दिन बाद अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापसी की अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Sunita Williams और बुच को वापस लाने की जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी है। 58 साल की Sunita Williams और 61 वर्षीय बुच 8 दिन के लिए 5 जून 2024 को अंतरिक्ष में गए थे।

जब Sunita Williams लौट रहीं थीं तो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। उसके बाद से Sunita Williams और बुच स्पेस में ही फंसे हैं। करीब 9 महीने हो चुके हैं। इसके साथ ही Sunita Williams अंतरिक्ष में लगातार सबसे लंबे समय तक ठहरने वाली पहली महिला बन गई हैं।
वैसे Sunita Williams का यह कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है। Sunita Williams ने 2006-07 की पहली अंतरिक्ष यात्रा में 29 घंटे 17 मिनट तक स्पेसवॉक की थी। यह किसी महिला द्वारा अब तक सबसे ज्यादा समय तक किया गया रिकार्ड स्पेसवॉक था।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अंतरिक्ष यात्री कैथरीन थार्नटन के नाम था। उन्होंने 21 घंटे से अधिक समय तक के स्पेसवॉक का रिकॉर्ड बनाया था।