बगोदर. थाना क्षेत्र के घंगरी में सड़क हादसे में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्धा की मौत तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई। मृतका की पहचान सुबत मोशेमत के रूप में हुई है।
Highlights
बगोदर में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला पोखरिया गांव की रहने वाली थी। वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी, तभी अचानक सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा दिया है।
राज रवानी की रिपोर्ट