Hazaribagh Suicide : हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवपुरी में आज अहले सुबह युवक सौरभ सिंहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर के कारण सौरभ ने आत्महत्या का कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 KKR VS RCB : बेंगलुरू ने चखा पहली जीत का स्वाद, कोलकाता को 7 विकेट से हराया…

Hazaribagh Suicide : 1.40 लाख रुपये के लेनदेन मामले में पुलिस ने की थी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक मृतक सौरभ सिंहा एक कपड़े की दुकान में काम करता था। 1.40 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने उसके खिलाफ बड़ा बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया था।
ये भी पढ़ें- Saharanpur Murder : खून की होली! बीजेपी नेता ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोलियों से भूना और फिर…
परिजनों बताया कि पुलिस ने सौरभ पर अत्यधिक दबाव बनाया जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग लाया है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वे आरोपित पुलिस अधिकारियों और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Band के दौरान कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं-सिटी एसपी की चेतावनी…
पुलिस के खिलाफ लगाए आरोप सरासर गलत है-सदर एसडीपीओ
इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित आनंद और बड़ा बाजार थाना के थाना प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि पुलिस के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद युवक ने जो आत्महत्या की है यह आरोप सरासर गलत है। पिछले दिन पैसे की लेनदेन को लेकर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ था और दर्ज प्राथमिक की के आधार पर युवक से पूछताछ भी की जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : पेड़ से लटका हुआ छात्र का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
आगामी 25 मार्च को अपना पक्ष रखने के लिए मृतक युवक सौरभ को नोटिस भी दिया गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। इधर इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट—
Highlights