पटना : पूरे देश में आज यानी 31 मार्च को ईद-उल-फितर यानी ईद का महापर्व मनाया जा रहा है। सभी मुसलमान भाई बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मना रहे हैं। बता दें कि ईद का पर्व बिहार में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी संख्या में मुसलमान भाई ईद की नमाज अदा कर रहे हैं। साथ ही देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नीतीश कुमार ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे और सभी को ईद की बधाई भी दी।
Highlights
ईद के मौके पर गांधी मैदान में उठा वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा
इर्द पर्व के मौके पर पटना के गांधी मैदान में वक्फ सशोधन बिल का मुद्दा उठा। कई मुसलमान भाईयों ने कहा कि जिस तरह हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी समेत कई काम हम लोगों के लिए किए हैं। इस बिल पर भी केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। हमलोगों का उम्मीद है कि हमारे मुख्यमंत्री वक्फ बिल का हल निकालेंगे। गांधी मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद तारिक अनवर भी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। हमलोगों को पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार जबतक बिहार में हैं तबतक हमलोग अमन चैन से रहेंगे। कई बच्चे ने सीएम नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने कहा कि हर धर्म के लोगों का मुख्यमंत्री से प्यार है, उनका नारा भी है नीतीश सबके हैं। मुसलमान भाईयों ने कहा कि 2025 फिर से नीतीश। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPB) की तरफ से वक्फ बिल को लेकर रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी 28 मार्च को काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने का ऐलान किया गया था।
यह भी देखें :
नीतीश ने ईद के अवसर पर सभी को दी मुबारकबाद
ईद-उल-फितर के अवसर पर आज यानी 31 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी और बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।
यह भी पढ़े : Patna के गांधी मैदान में मुस्लिम भाईयों ने अदा की ईद की नमाज, पहुंचे नीतीश कुमार दी बधाई
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट