Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

PM Modi ने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख की लगा दी क्लास

डिजिटल डेस्क : PM Modi ने बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख की लगा दी क्लास। PM नरेंद्र Modi ने थाईलैंड में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख यानी चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस जमकर क्लास लगा दी। PM Modi ने कड़े कूटनीतिक लहजे और अंदाज में यह क्लास लगाई।

PM Modi ने अंतरिम सरकार के प्रमुख यानी चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से साफ-साफ कह दिया कि – ‘बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ तुरंत अत्याचार रोका जाए। बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, वो सही नहीं है। उसे आप तुरंत रोकिए।’

करीब 40 मिनट हुई PM Modi से बातचीत

बता दें कि PM नरेंद्र Modi और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की शुक्रवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मुलाकात हुई। शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।
दोनों नेता बिम्सटेक सम्मेलन से इतर मिले। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई।
बीते साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। उसके बाद से मोहम्मद यूनुस ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि मोहम्मद यूनुस का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा है और उनके कार्यकाल में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं।
इसके चलते भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में भी खटास आई है। बीते हफ्ते ही चीन के दौरे पर मोहम्मद यूनुस ने भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में और तल्खी आई है।
Best GPS in India

PM Modi : सीमा पर सख्ती से अवैध घुसपैठ रोकें

दरअसल, थाईलैंड में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने भारत के PM नरेंद्र Modi से शेख हसीना को सौंपने की मांग की। इसी पर PM नरेंद्र Modi ने यूनुस को हिंदू और सीमा पर घुसपैठ को लेकर क्लास लगा दी।
PM Modi ने इस बैठक में बांग्लादेश में जल्द ही चुनाव कराने को लेकर अपनी सोच जाहिर की। PM Modi ने तुरंत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
PM Modi ने कहा कि – ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आप इसका समाधान करेंगे। माहौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचा जाए। सीमा पर सख्ती से अवैध घुसपैठ को रोका जा सकता है और सीमा सुरक्षा को कायम रखा जा सकता है।’
पीएम मोदी से मिले मो. युनूस
पीएम मोदी से मिले मो. युनूस

PM Modi ने शांतिपूर्ण और समावेशी बांग्लादेश के प्रति जताया समर्थन

PM Modi की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात को लेकर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि PM Modi ने एक बार फिर लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के प्रति समर्थन जताया।
PM Modi ने प्रोफेसर यूनुस के भारत के साथ सकारात्मक संबंधों की इच्छा को भी रेखांकित किया। दोनों के बीच शेख हसीना के अलावा तीस्ता जल संधि पर बात हुई है। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद यूनुस देश के मुख्य सलाहकार बनाए गए।
तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत आ गईं। बांग्लादेश का कहना है कि शेख हसीना को वापस नहीं दे रही है। उन पर नरसंहार के आरोप हैं। बांग्लादेश में हसीना को इस आरोप में फांसी की सजा मिल सकती है। यूनुस का कहना है कि भारत में रहकर शेख हसीना बांग्लादेश की राजनीति को अस्थिर कर रही है, जिससे वहां के लोकतंत्र को खतरा हो गया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिन से बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी एक्टिव हो गई है। कहा जा रहा है कि चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं। ऐसा होता है तो नई अंतिरम सरकार के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी पर बैन लगाने की मांग की जा रही है।
इस बीच मोहम्मद यूनुस ने चीन दौरे पर चीन की सरकार से बांग्लादेश में निवेश बढ़ाने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत के उत्तर पूर्वी राज्य चारों तरफ जमीन से घिरे हैं और उनके पास समुद्र तक पहुंच नहीं है। ऐसे में ये चीन के लिए अवसर हो सकता है।
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि क्षेत्र में बांग्लादेश ही ऐसी ताकत है, जिसके पास समुद्री पहुंच है। हालांकि मोहम्मद यूनुस का यह बयान भारत को नाराज कर गया और इसे लेकर आधिकारिक चैनल से भारत ने नाराजगी भी जाहिर की है।
Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe