Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी नाखुश हैं, उन्हें केवल 6 सीटें मिली है । मांझी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है और भविष्य से क्षतिपूर्ति का वादा किया है । उन्होंने कहा की हर हाल में बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी । बिहार के सम्मान के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही ।सोशल मीडिया पर छलका दर्द समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है कि माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

भोजपुर में पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक व कैमूर में HP गैस टैंकर में लगी अचानक आग

भोजपुर-कैमूर : बिहार के दो अलग-अलग जिलों में अचानक आग लगने की खबर मिल रही है। भोजपुर जिले में किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में आग लगी है जबकि एचपी गैस टैंकर में अचानक आग लगी है। गर्मी आते ही आग लगने की खबरें लगातार आती रहती है। भीषण गर्मी के चलते आग कुछ ज्यादा ही लगती है।

Goal 6 22Scope News

भोजपुर जिले में किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

भोजपुर जिले के अगिआंव के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मार्ग पर नारायणपुर बाजार के उत्तर किसान पेट्रोल पंप पर बालू लोडेड खड़ा ट्रक इंजन में आग लग गई। आग धुएं को देखते ही भगदड़ की स्थिति मच गया। आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय थाना व ग्रामीणों के द्वारा बंपर मौजूद अग्निशमन गैस एवं बालू फेक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया मगर ट्रक के इंजन जलकर राख हो गया। ग्रामीण एवं प्रशासनिक व्यवस्था के अग्निशामक वाहन से पानी फेंक कर आज पर काबू पाया गया इसके बाद पंप पेट्रोल पंप पर क्षती होने से अन्य सामग्री को बचाया गया। ट्रक को जेसीबी के सहारे पंप से खींचकर बाहर निकल गया है। सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर किसान पेट्रोल पंप पर बालू लोडेड ट्रक खड़ी थी। उसके इंजन के केबिन में अचानक आग के धुंआ देख पंप कर्मियों द्वारा शोर मचाया गया और देखते-देखते धुंआ आग की लपटें में बदल गया। आग से जलने के कारण ट्रक के इंजन इंजन चलकर राख हो गया।

यह भी देखें :

HP गैस टैंकर में अचानक लगी आग, आधा घंटा तक ट्रैफिक रोककर पाया गया काबू

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास एनएच-19 पर मोहनिया की तरफ से कुदरा की तरफ आ रही एचपी गैस टैंकर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतने भयावह थी कि उधर से गुजरने वाले दोनों लेन का ट्रैफिक घटनास्थल से 400 मीटर दूरी पर ही रूक गए। ग्रामीण द्वारा घटना की जानकारी कुदरा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों ट्रैफिक को रोक कर थाने में मौजूद दमकल से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। फिलहाल किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। टैंकर के आगे केबिन का हिस्सा और उसका चक्का जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। आग लगी से आधा घंटा तक एनएच-19 का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित रहा।

Kaimur Aag 22Scope News
HP गैस टैंकर में अचानक लगी आग, आधा घंटा तक ट्रैफिक रोककर पाया गया काबू

HP गैस टैंकर मोहनिया से कुदरा की तरफ आ रही थी

जानकारी देते हुए कुदरा थाना के एसआई गजेंद्र कुमार ने बताया एचपी गैस टैंकर मोहनिया से कुदरा की तरफ आ रही थी। अचानक कर्मा गांव के पास एनएच-19 पर उससे आग की तेज लपट निकलने लगी। जैसे हम लोगों को घटना की जानकारी हुई तुरंत घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड टीम को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। पुलिस दोनों तरफ के ट्रैफिक को रुकवाकर आग बुझाए। लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। फिर आग बुझाने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक को छोड़ा जा रहा है। किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक के आगे का हिस्सा और चक्का जल गया है।

यह भी पढ़े : भागलपुर में धू-धूकर जली हाईवा, मोतिहारी में चलती बस में लगी आग व गया में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी जली

नेहा गुप्ता और देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Related Posts

प्रत्याशी विकास सिंह ने कहा- ‘भभुआ में BSP का परचम लहराएगा,...

भभुआ : भभुआ विधानसभा में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन की घोषणा होते ही नेताओं के दावे और...

कैमूर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक के तहखाने से 1125...

कैमूर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक के तहखाने से 1125 लीटर शराब की बरामद, चालक गिरफ्तार कैमूर : कैमूर जिले के दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित...

सांसद सुधाकर सिंह का नीतीश पर तीखा हमला, कहा- अडानी के...

सांसद सुधाकर सिंह का नीतीश पर तीखा हमला, कहा- अडानी के दरबार में फैलाई झोली, बिहार की जनता नहीं भूलेगी ! कैमूर : कैमूर जिले...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel