मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में इन दिनों साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने तीन अपराधियों को ठगी करने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस ने स्पैम नंबर की सहायता से नंबर का लोकेशन प्राप्त कर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया रसूलपुर जिलानी से छापेमारी कर तीन अपराधियों को पकड़ा है। वहीं मौके से एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पकड़े गए युवक ने कहा कि हम लोग फ्रॉड का काम करते हैं। इस साल चल रहे आईपीएल सीजन में ड्रीम11 ऐप में जो व्यक्ति पैसा जीत नहीं पाते हैं। उन्हें भरोसा दिलाकर एक हजार से दो हजार लेकर ठगी करने का काम करते थे। ऐसा इन्होंने कई लोगों के साथ ठगी का काम कर चुके है।
Highlights
मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई अवैध सामान भी किया है बरामद
मुजफ्फरपुर पुलिस ने उनके पास से 10 एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल, लगभग 65 हजार कैश, दो नए सिम कार्ड, गूगल पे स्कैनर, स्मार्टवॉच और हेडफोन समेत बैंक से जुड़े कई कागजात भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति में आलोक कुमार जो कि सिवान का रहने वाला है। संदीप कुमार जो गोपालगंज का रहने वाला है। बृजेश कुमार जो गोपालगंज का रहने वाला है। वहीं चौथा का नाम प्रिंस कुमार है जो भागने में सफल रहा ये भी गोपालगंज का रहने वाला है।
यह भी देखें :
IPL मैच में Dream-11 ऐप में हारे लोगों को बनाते थे निशाना
वहीं पूरे मामले पर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि यह लोग आईपीएल मैच में ड्रीम11 ऐप में हारे लोगों को निशाना बनाते थाे और जीत का दवा देकर झांसा में डालते थे। इन लोगों का तार गोपालगंज और मध्य प्रदेश तक जुड़ा हुआ है। यह लोग टेलीग्राम ऐप से लोगों को फंसाते थे। हमलोग जांच कर रहे हैं, अन्य लोगों के लिए भी छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े : IPL-2025 : दिल्ली की राह में रोड़ा बना मुंबई इंडियंस, कैपिटल्स की पहली हार…
संतोष कुमार की रिपोर्ट