Scrap
पटना: एक तरफ बिहार की पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक से एक हथकंडे अपना रही है तो दूसरी तरफ अपराधी अपराध के नए नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी पटना से जहां पुलिस ने पुणे के एक कारोबारी की हत्या मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह के अपराधी दूसरे राज्यों के कारोबारियों को फर्जी वेबसाइट और इमेल के जरिये स्क्रैप नीलामी का झांसा दे कर पटना बुलाते थे और उनका अपहरण कर 7 लाख रूपये से चालीस लाख रूपये तक फिरौती के रूप में वसूलते थे।
मामले में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में सक्रिय एक गिरोह ने पुणे के एक कारोबारी को स्क्रैप नीलामी का झांसा दे कर पटना बुलाया और एयरपोर्ट से ही उसका अपहरण कर लिया। कारोबारी से फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि बीते 12 अप्रैल को सूचना मिली थी कि पुणे के एक कारोबारी पटना आये हैं जिनसे उनके परिजनों का संपर्क नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें – Bihar को लालू की राह ले जाना चाहते हैं आई पी गुप्ता?
सूचना के बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और अनुसंधान के क्रम में पुलिस को संदेह हुआ कि मामला अपहरण का है। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में वैशाली के जंदाहा से एक गाड़ी और उसके मालिक को पकड़ा तब जा कर पूरे मामले से पर्दा उठा। गाड़ी मालिक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन अलग अलग जिलों में छापेमारी कर कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया। Scrap Scrap Scrap Scrap Scrap Scrap Scrap
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गिरोह ने बीते 25 जनवरी से स्क्रैप नीलामी के नाम पर दूसरे राज्यों के कारोबारी को बुला कर उनका अपहरण कर फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलने का काम शुरू किया था। अब तक गिरोह ने 7 कारोबारियों से ठगी की थी। पुणे के कारोबारी ने अपहरण के बाद फिरौती की राशि देने से मना कर दिया तो उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुणे के कारोबारी को भी अपराधियों ने फर्जी मेल के माध्यम से स्क्रैप नीलामी के नाम पर पटना बुलाया था और गाड़ी में बैठा कर नालंदा ले गये। Scrap Scrap Scrap
यह भी पढ़ें – Fruits की खेती करने वाले किसान को सरकार दे रही 80 प्रतिशत तक का अनुदान, पढ़ें पूरी खबर…
इस दौरान अपराधियों ने उनके पास से 90 हजार रूपये ठगे और अधिक रूपये नहीं दिए जाने की बात पर जहानाबाद के समीप उसकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक युवती भी शामिल है। एसएसपी ने दूसरे राज्यों के कारोबारी से भी अपील की कि कॉल या ईमेल के माध्यम से मिले इस तरह के फर्जी कारोबार के प्रलोभन के चक्कर में न पड़ें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गर्मी के दौरान Bihar में नहीं होगा पेयजल संकट, राज्य सरकार ने पहले ही कर ली है खास तैयारी…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट