पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आगामी मधुबनी रैली की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तैयारियां तेज कर दी है। बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भी धीरे-धीरे नजदीक ही आ रहे हैं। इस बीच चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बैठक के साथ अपनी-अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के गोबरसही में 14 अप्रैल को एनडीए की अहम बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने मंच से साफ शब्दों में विधायकों और मंत्रियों को कम से कम 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टास्क सौंपा।
Highlights
ललन का सीधा संदेश, कहा- भीड़ ही बनेगी वोट, नहीं तो नहीं मिलेगी जीत
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने मंच से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, पूर्व मंत्री राम सूरत राय और सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनाव 2029 में है, आपका 2025 में है। अगर टिकट चाहिए तो अभी से भीड़ जुटाने में लग जाइए। ललन सिंह बयान के जवाब में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता खुद उमड़ेगी। उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
पटना की जनसुराज रैली की विफलता से चिंतित है NDA
हाल ही में पटना में हुई जनसुराज की रैली की असफलता के बाद एनडीए के भीतर यह आशंका घर कर गई है कि अगर मधुबनी की सभा में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटी, तो इसका राजनीतिक असर पड़ सकता है। इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने साफ संकेत दिए हैं कि भीड़ नहीं तो जीत नहीं।
PM मोदी की मधुबनी में सभा में CM नीतीश भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इस मौके पर एनडीए की एकजुटता दिखाने और जन समर्थन का प्रदर्शन करने की तैयारी जोरों पर है।
यह भी देखें :
NDA कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, जन समर्थन जुटाने की रणनीति
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में ललन सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर एनडीए का समन्वय पहले ही हो चुका है और अब आम जनता को रैली के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने सभी घटक दलों से एकजुट होकर प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े : NDA के कई नेता पहुंचे पूर्णिया, PM मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का लिया जायजा