Thursday, August 28, 2025

Related Posts

सरायकेला में अंधविश्वास की बलि: नतिनी ने देवी के नाम पर की नानी की हत्या, पुलिस हिरासत में

सरायकेला: सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित एक घर में सोमवार रात अंधविश्वास की खौफनाक तस्वीर सामने आई। मंगला मां की साधना में लीन परिवार में 19 वर्षीय युवती तनीषा ने अपनी 65 वर्षीय नानी सुमित्रा नायक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोप है कि युवती पर देवी सवार थीं और बलि की मांग की जा रही थी।

घटना रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की है। सुमित्रा नायक सरायकेला प्रखंड के बेगनाडीह गांव की रहने वाली थीं और अपनी बेटी रवीना खंडाइत के घर आई थीं। रवीना, उनके पति अमर खंडाइत और पूरा परिवार मंगला मां की साधना में लिप्त है। घटना के समय घर में तनीषा के अलावा उसकी तीन छोटी बहनें भी मौजूद थीं।

तनीषा ने देवी के प्रभाव में होने का दावा करते हुए पहले सुमित्रा नायक की हत्या की और फिर बीच-बचाव करने आए माता-पिता को भी पीटा। चौथी बहन भी हमले में घायल हो गई। पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पहले इसे घरेलू विवाद कहकर पुलिस लौट गई। बाद में मंगलवार सुबह 7 बजे सही जानकारी मिलने पर पुलिस ने तनीषा और दो नाबालिग बहनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद नाबालिगों को छोड़ दिया गया, जबकि तनीषा को हिरासत में रखा गया है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि अंधविश्वास के नाम पर क्या पहले भी परिवार में इस तरह की घटनाएं हुई हैं।


134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe