Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

लैंडिंग के दौरान ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, ऐसे बची ट्रेनी पायलट की जान

Desk. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया। उस समय विमान में ट्रेनी पायलट पर्व जैन मौजूद थे। हालांकि विमान को नुकसान पहुंचा, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।

ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश

जानकारी के अनुसार, पायनियर एवी एविएशन कंपनी का यह विमान धनीपुर हवाई पट्टी पर उड़ान भर रहा था। दोपहर करीब 3:10 बजे जब पायलट विमान को उतारने वाला था, तभी विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेनी पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

इस घटना में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:10 बजे, पायनियर फ्लाइंग अकादमी पीएनएच का एक विमान, जिसमें एक ट्रेनी अकेले उड़ान भर रहा था, लैंडिंग के दौरान बाउंड्री वॉल से टकरा गया। ट्रेनी सुरक्षित है और आगे की बाकी कार्रवाई जारी है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...