Chas- सिमडेगा में संजू प्रधान को जिन्दा जला दिए जाने के मामले में जिला भाजपा कमेटी ने हेमंत सरकार पर मौबलिंचिंग रोकने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए जन आक्रोश रैली का निकाला.
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि हेमन्त सरकार मोबलिंचिंग रोकने के मामले में फेल हो गई है और सरकार के रहते मोबलिंचिंग को भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में लूट और आपराधिक मामले बढ़े हैं. हेमंत सरकार का अपराधिक मामले पर कोई नियंत्रण नहीं है.
आपको बता दें कि सिमडेगा हुए एक मॉबलिंचिंग में पत्नी के सामने ही संजू प्रधान की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. नेताओं ने पीड़ित परिवार को मुआबजा देने और इस हत्या कांड की सीबीआई जांच के मांग कर रहे थें. इस बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल के सवाल पर चास वीडियो मिथिलेश कुमार ने कहा कि भाजपा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी मगर कार्यकम हुआ है जिसको लेकर कितने लोग शामिल थे पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।