कटिहार: कुर्सेला प्रखंड में इस बार गंगा-कोसी नदी में पानी के दबाव से गाईड बांध पर खतरा मंडरा रहा है, आजादी से पहले बने ये बांध कितना महत्वपूर्ण है यह इससे समझा जा सकता है कि एक तरफ इसी बांध के ऊपर एन एच 31 कुर्सेला पुल है, वही दूसरी तरफ इस बांध के ऊपर महत्वपूर्ण कुर्सेला रेलवे ब्रिज है। इस बांध में वर्षों से मरम्मत का काम नहीं होने से इसकी हालत जर्जर हो चुकी है, और कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। हालांकि इस इलाके में बांध को बचाने के लिए जो कुछ काम हुआ है वह स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से किया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार इस बांध के हालात को लेकर गंभीर नहीं है। हलाकि जिला अधिकारी बताते है की इस गाइड बांध कि जानकारी उनके पास भी है और इस पर विशेष निगरानी रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
एनडीआरएफ के द्वारा जारी है रेस्क्यू और राहत कार्य
कटिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुर्सेला पंचायत में अब एनडीआरएफ की टीम भी अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर है और लगातार एनडीआरएफ के द्वारा जरूरतमंद लोगों को रेस्क्यू करने के साथ साथ राहत कार्य चलाया जा रहा है। शेर मारी पंचायत के शाहपुर धर्मी से 21 वर्षीय गर्भवती महिला बुधनी देवी को एनडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है। कटिहार बरारी विधानसभा के कई इलाकों के साथ साथ इन दिनों कुर्सेला प्रखंड के छह पंचायत पूरी तरह जलमग्न है और लगातार एनडीआरएफ की टीम इस हालात को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए सजग है।