Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Garhwa में पुलिस की बर्बरता, पति-पत्नी विवाद में युवक की जमकर पिटाई…

Garhwa : गढ़वा जिले के डंडई पुलिस कर्मियों के द्वारा एक युवक को बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद कई लोगों ने पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की निंदा की है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ये भी पढे़ं- Jamshedpur Raid : जीएसटी घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी… 

Garhwa : पति-पत्नी की लड़ाई के बीच मां को दे दिया धक्का

घटना को लेकर पीड़ित युवक अनिकेत कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरी मां घर में बीमार रहती है उसको सीना में दर्द हो रहा था तभी मैं पत्नी को थोड़ा सेवा करने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गई। इसके बाद हम दोनों में बक झक होने लगी। इसी बीच माँ आकर बीच-बचाव कर रही थी तभी मेरी पत्नी ने मां को धक्का देकर गिरा दिया।

ये भी पढे़ं- Sahibganj Murder : दुकान संचालक हत्याकांड में तीन धराए, हत्या की ये थी असली वजह… 

घटना में माँ गंभीर रुप से चोटिल हो गई। यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया और पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया दिया और मां को देखभाल करने के लिए बोला। तभी मेरी पत्नी घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगी। फिर मैं शांत कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगी और सीधे चिल्लाते हुए थाने चली गई।

Garhwa : जख्म दिखाता युवक
Garhwa : जख्म दिखाता युवक

ये भी पढे़ं- Latehar Murder : जमीन की भूख ने बना दिया हत्यारा! उपेंद्र उरांव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा… 

कई लोगों के सामने बर्बरता पूर्वक थाने में की गई पिटाई

थाने में हमें पुलिस के द्वारा फोन कर बुलाया गया। थाने पर जब मैं गया तो वहां पर मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति अपने काम से वही थे। उनके सामने से ही पुलिस ने मुझे घसीटते हुए बर्बरता पूर्वक थाने के अंदर एक रूम में ले गयी और कमरे में रस्सी से लटका कर बेरहमी से पिटाई करने लगी। पुलिस कर्मियों से हम लाख कहते रहे कि दोनों के आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की जाए मारपीट न किया जाए, लेकिन मेरी एक न सुनी।

ये भी पढे़ं- Ranchi में दो महीने तक धरना-प्रदर्शन पर रोक, प्रशासन ने जारी की निषेधाज्ञा… 

पुलिस मुझपर लगातार लाठियां बरसाती रही जिससे मेरे शरीर पर कई जगह जख्म का निशान है। अनिकेत ने बताया कि बीमार मां को मेरी पत्नी सेवा नहीं करती है जिसको लेकर कई बार घर में झगड़ा हुआ है जिसका सामाजिक पंचायती भी हुआ है लेकिन फिर भी मेरी पत्नी मेरी मां को थोड़ा भी नहीं समझती। पुलिस द्वारा मुझे गुंडा की तरह पिटाई की गई है मुझे न्याय चाहिए। इसके लिए मुझे जहां जाना होगा जाएंगे।

Garhwa में पुलिस की बर्बरता, पति-पत्नी विवाद में युवक की जमकर पिटाई...

ये भी पढे़ं- Ranchi Mock Drill : भागो बम गिरा! सायरन बजाती दौड़ती गाड़ियां राहत कार्य में जुटी टीम, ऐसी रही मॉक ड्रिल… 

थाने के सामने ही पत्नी को पिटाई करने की कोशिश

युवक की पिटाई को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने कहा कि युवक को मेरे सामने से घसीटते हुए थाने के अंदर ले जाया गया और उसकी पिटाई कर दी गई जिसका चिक चिल्लाहट थाना के बाहर तक सुनाई दे रहा था। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरता से युवक की पिटाई निंदनीय है पुलिस को दोनों के आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी ना कि कानून को अपने हाथ में लेकर उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई करनी चाहिए थी।

ये भी पढे़ं- Giridih Accident : सावधानी हटी दुर्घटना घटी, डीजे लोड पिकअप वाहन पलटा, दो घायल… 

मामले में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कहा युवक का घर का आपसी मामला था। उसकी पत्नी के द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया। जब युवक को थाना बुलाया गया तो वह थाना आकर थाना में ही अपनी पत्नी के ऊपर मारपीट करने के लिए उतावला हो गया था। उसको शांत करने के उद्देश्य से एक दो डंडे मारे गए और पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटाई की गई होगी।

आकाश कुमार की रिपोर्ट–

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...