Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक, पटना-कटिहार इंटरसिटी को जोगबनी तक…

फारबिसगंज : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन प्रबंधक मनोज झा की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुआ। बैठक में फारबिसगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और यात्रा के दौरान हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों को सुना गया और उस पर उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन प्रबंधक के द्वारा दिया गया।

फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक, पटना-कटिहार इंटरसिटी को जोगबनी तक...

सलाहकार समिति के सदस्यों ने कई समस्याओं को लेकर की बात

सलाहकार समिति के सदस्यों ने पार्किंग परिसर में जाम की समस्या, मुख्य प्रवेश द्वारा पर लगाए जाने वाले अवैध ठेला को हटाए जाने और रात्रि में कटिहार से जोगबनी तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की लेकर चर्चा की गई। साथ ही पटना इंटरसिटी को कटिहार के बजाय जोगबनी तक चलाए जाने, नशाखोरी व नशीली पदार्थों की बिक्री स्टेशन परिसर में बंद करने और पीपी सेड की लंबाई को अभिलंब बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा की गई है। प्लेटफार्म 2, 3 और 4 में यूरिन व टायलेट लगाए जाने, कटिहार अमृतसर भाया दरभंगा प्रतिदिन चलाए जाने, जोगबनी कोलकाता को प्रतिदिन किए जाने, एसएस चैंबर और वेटिंग हॉल में एसी लगाए जाने को लेकर बात की गई। साथ ही एलजी गेट और केजे 64 पर अवैध दुकानों को हटाने सहित कई सुझावों और मांगों को स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से रखा गया।

यह भी पढ़े : सदर अस्पताल में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां बुझाने में जुटी

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...