Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Begusarai में राष्ट्रीय लोक अदालत में 2100 मामले किये गए निष्पादित

बेगूसराय: बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। बेगूसराय जिला न्यायालय के अलावा मंझौल, बखरी, बलिया, तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय एवं बरौनी रेलवे कोर्ट में भी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश गीता गुप्ता और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्या ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया। Begusarai 

राष्ट्रीय लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए इस बार 18 पीठों का गठन किया गया था। इस बार मंझौल, तेघरा, बलिया, बखरी अनुमंडल न्यायालय एवं बरौनी रेल न्यायालय में एक-एक पीठ का गठन किया गया था जबकि जिला न्यायालय में 13 पीठों का गठन किया गया था। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत से 401 आपराधिक मामले निष्पादित किए गये जबकि बैंक से संबंधित 719 मामले निष्पादित किये गए। इस बार लोक अदालत से टोटल 2100 मामले दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादित किये गये। बैंकों ने अपने ऋणी से 4 करोड़ पर समझौता किया। Begusarai Begusarai 

यह भी पढ़ें – नहीं सुधरेगा Pakistan, घोषणा के कुछ देर बाद ही सीजफायर का किया उल्लंघन

बिजली विभाग के 93 मामले निष्पादित किए गये। बिजली विभाग ने अपने बकायदाओं से 46 लाख रुपए की वसूली की। दुर्घटना बीमा दावा के 3 मामले निष्पादित किये गये और विभिन्न बीमा कंपनी ने 53 लाख रुपये मृतक के परिजनों को देने पर समझौता किया। मंझौल अनुमंडल से 84 मामले, बखरी न्यायालय से 24 मामले, तेघड़ा न्यायालय से 28 मामले, बलिया न्यायालय से 76 मामले और बरौनी रेलवे कोर्ट से 694 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित किये गये। परिवार न्यायालय के 7 मामले निष्पादित किए गए। Begusarai Begusarai Begusarai 

जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सभी पीठों में घूम-घूम कर लोगों की समस्या को सुना और उसका समाधान भी किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए न्यायाधीश गीता गुप्ता, संजय कुमार 3, राकेश कुमार सिंह, कविता कुमारी, कंचन रानी, रोहित, आलोक कुमार, नैंसी कुमारी, कुमारी मिठू रानी, शालिनी किरण, सानू कुमार, रंंजन कुमार, राकेश कुमार, अवनिंंद्र प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, रंधीर कुमार, रंजन देव और लीला पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे।

यह भी पढ़ें – अभी तो Trailer भी नहीं दिखाया…, भारत पाक सीजफायर के बाद कांग्रेस ने कहा…

राष्ट्रीय लोक अदालत मे 8 पीएलवी मोहम्मद ताहिर आलम, अतुल कुमार, मुरारी, सिद्धार्थ सुमन, प्रमोद रजक, शंभू कुमार, अनीश कुमार की भी ड्यूटी लगाई गयी थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक उदय कुमार, संगम मिश्रा समेत अन्य कर्मी का राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Operation Sindoor: बिहार के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...