जमशेदपुर : जमशेदपुर में मॉर्निंग वाक पर निकले लोग उस वक्त हैरान हो गए जब पेड़ से लटका एक नाबालिग का शव झूलते हुए देखा. मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का है. कोचाकुली के रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग का शव मॉर्निंग वाक पर निकले स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूलता देखा. वही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई.
17 वर्षीय नाबालिग राहुल पूर्ति बुधवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला लेकिन वह लौटकर घर नहीं आया. परिजनों ने आसपास खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह परिजनों को स्थानीय लोगों ने राहुल का शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी.
हालांकि इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. वहीं परसुडीह पुलिस भी शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए मृतक के पिता संजय पूर्ति ने बताया कि उनका पुत्र कुछ काम नहीं करता था. रात के वक्त घर से निकला और लौट के नहीं आया. सुबह शव को पेड़ से झूलता हुआ पाया. हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उनके पिता ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है. वही परसुडीह पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस भी जांच की बात कहते हुए इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
रिपोर्ट: लाला जब़ी
नियमित वेतन भुगतान को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस बनी रही मूकदर्शक