लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव की एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी को लेकर लगातार थाना के चक्कर लगा रही है, लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित परिवार द्वारा एसपी से पुत्री की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है।
15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब होने को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया
विदित हो कि गत 22 अप्रैल को मानो गांव निवासी श्रवण सिंह की पत्नी ममता देवी अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब होने को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया। जिसमें पीड़िता ने कहा कि 22 अप्रैल की दोपहर उनकी पुत्री सहेली से मिलने की बात कह घर से निकली लेकिन देर शाम होने के बावजूद जब पुत्री घर नहीं लौटी तो उन्होंने खोजबीन शुरू किया। खोजबीन के दौरान जानकरी मिली की उनकी पुत्री मानो गांव के ही मनोज सिंह के पुत्र अंकित कुमार से मोबाइल पर बातचीत करती थी। जब इस संबंध में जानकरी लेने अंकित के घर गया तो उसके पिता व घर के अन्य सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया और कहा कि तुम्हारी पुत्री अब कभी वापस नहीं आएगी, जो करना है कर लो। जिसको लेकर अंकित को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी देखें :
उनकी पुत्री के गायब हुए एक महीना होने को है – पीड़िता
पीड़िता ने कहा कि उनकी पुत्री के गायब हुए एक महीना होने को है, लेकिन पुलिस खोजबीन करने की बजाय हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए कहाकि अगर नामजद अभियुक्त को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया जाए तो उनकी गायब हुई पुत्री के बारे पता चल जाएगा। वहीं इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि आईटी तकनीकी द्वारा लापता बच्ची की खोजबीन जारी है, जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : समुदाय को TB मुक्त बनाने को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक…
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights