Jharia: झरिया थाना क्षेत्र के भागा मोड़ के पास शौचालय के बगल में कमरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या रॉड से वारकर कर की गई है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं।
Jharia: रॉड से युवक की हत्या
युवक की पहचान भागा मोड़ रहने वाले बबलू रजक के रूप में हुई है। बबलू रजक के परिजनों ने पप्पू नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर झरिया पुलिस पहुंची है।
Jharia: मृतक की बहन ने बताया
वहीं घटना के संबंध में मृतक की बहन राधा देवी ने बताया कि मेरा भाई पास के शौचालय में काम करता था। पप्पू मेरे भाई को बेहरमी की तरह पीटा है। रॉड से दांती से पूरा शरीर में काट काट कर उसकी हत्या की गई। चेहरा खून से लथपथ है। मरने के बाद भी उसे मारता रहा।
उसने बताया कि शौचालय के बगल एक कमरा में बंद करके मारा गया। वह चिल्लाता रहा कोई बचाने नहीं गया। घटना की सूचना मिलते झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण किया। पुलिस ने कहा आरोपी की नहीं बख्शा जाएगा।
Highlights