Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में कुल 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक में लिए गए फैसलों में जल संसाधन विभाग के एक बड़े निर्णय को विशेष रूप से अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर…
Breaking : विकास आयुक्त होंगे जल संसाधन आयोग के अध्यक्ष
जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य में जल संसाधन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। यह आयोग अगले दो वर्षों के कार्यकाल के लिए गठित किया जाएगा। आयोग का अध्यक्ष राज्य के विकास आयुक्त होंगे, जबकि जल संसाधन विभाग के सचिव को इसकी कार्यकारी समिति का सचिव नियुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Jharkhand liquor scam : शराब घोटाले में शामिल तीनों आरोपी कोर्ट में पेश, भेजे गए जेल…
इस आयोग का उद्देश्य राज्य में जल संसाधनों के सतत उपयोग, संरक्षण और नीति निर्धारण से जुड़े मुद्दों पर सलाह देना और दीर्घकालिक रणनीति बनाना होगा। सरकार का दावा है कि इन फैसलों से राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी और जल प्रबंधन में पारदर्शिता व कुशलता आएगी।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights