Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने साडू को मारी गोली

सासाराम : रोहतास जिले डिहरी शहर के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार में पत्नी का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध के शक पर पति ने अपने साड़ू को गोली मार दी। साथ ही चाकू से गोद डाला। वारदात में घायल रितेश रंजन उर्फ सोनू कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। गोली उसके सीने में लगी है और धारदार चाकू से भी शरीर पर कई वार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल व चाकू भी बरामद कर लिया।

पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने साडू को मारी गोली

आशीष को शक था कि उसकी पत्नी का रितेश रंजन से अवैध संबंध है – ASP कोटा किरण कुमार

आपको बता दें कि डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि आशीष कुमार को शक था कि उसकी पत्नी का रितेश रंजन से अवैध संबंध है। चुकी आशीष के बच्चा का अन्नप्राशन कार्यक्रम था। जिसमें उसके साड़ू रितेश रंजन भी आए हुए थे। इसी दौरान रितेश रंजन को कुछ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आशीष भड़क गया और पहले तो उसे गोली मार दी और बाद में चाकू से गोद डाला। गोलियों की आवाज सुन के आसपास का के लोग दौरे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी देखें :

स्थानीय लोगों के प्रयास से आशीष कुमार को किया गया गिरफ्तार

वहीं स्थानीय लोगों के प्रयास से आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को इलाज के लिए डेहरी के अस्पताल में लाया गया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल रितेश रंजन उर्फ सोनू चेनारी थाना के रेड़िया गांव का रहने वाला है व कटार में किराए का मकान लेकर रह रहा था। बता दें कि आरोपी आशीष की पत्नी ने कुछ महीना पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद से ही उसकी पत्नी उसके साड़ू के यहां रह रही थी। जिसको लेकर पति-पत्नी में भी झगड़ा भी होता था। आशीष को शक था कि उसकी पत्नी का पत्नी के जीजा के साथ अवैध संबंध है।

चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर चलाने का मामला प्रकाश में आया है – SP

रोहतास जिले में चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर चलाने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला शिवसागर थाना क्षेत्र का है। जहां शिवसागर के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी जिसे उन्होंने एजेंसी से खरीदी है, जो पिछले कई महीने से उनके घर पर ही खड़ी है। लेकिन शिवसागर के टोल प्लाजा से उन्हें लगातार मैसेज आ रहा है कि उनकी गाड़ी टोल प्लाजा क्रॉस कर रही है व टोल टैक्स भी दे रही है।

पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने साडू को मारी गोली

शिवसागर थाना की पुलिस ने जब विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की

इसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए शिवसागर थाना की पुलिस ने जब विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की तो पता चला कि सासाराम के मुफस्सिल थाना के रहने वाले संजय कुमार सिंह इस गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। जैसे ही यह गाड़ी शिवसागर के टोल प्लाजा पर नजर आई। पुलिस ने उसे रोक लिया व स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक संजय कुमार को विरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसने सेकंड हैंड स्कॉर्पियो गाड़ी पटना के एक पुरानी कार बाजार के माध्यम से खरीदी है। जो धनरूआ के रहने वाले हरे राम प्रसाद से लिया है। रोहतास पुलिस ने इन लोगों से भी संपर्क किया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला पहले भी रोहतास जिले में आ चुका है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : पटना सिटी में दिनदहाड़े गोलीबारी से मचा हड़कंप, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...