Friday, August 29, 2025

Related Posts

Dhanbad: बेटे की संदिग्ध मौत पर पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, एसएसपी से की न्याय की गुहार

 

Dhanbad: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र में 6 मई को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है, जब मृतक के पिता कैलाश शर्मा ने अपनी बहू नीतू देवी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने इस मामले की गहन जांच की मांग करते हुए धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या कहा मृतक के परिजनों ने?
मीडिया से बातचीत में कैलाश शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है, इसे स्वाभाविक मौत या दुर्घटना बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। मृतक के भाई ने भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाभी नीतू देवी ने खाने में जहर मिलाकर उनके भाई को मौत के घाट उतारा है। उनके अनुसार, इस कथित हत्या में नीतू देवी के साथ छह अन्य लोग भी शामिल थे।

जहानाबाद (बिहार) से धनबाद पहुंचने पर हुआ खुलासा
परिवार का कहना है कि जैसे ही वे जहानाबाद (बिहार) से धनबाद पहुंचे, उन्हें पड़ोसियों और अन्य लोगों से जानकारी मिली कि युवक की मौत सामान्य नहीं थी। उस पर जहर देकर मारने की बात कही जा रही थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पहले सुदामडीह थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही, तो थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया।

एसएसपी से मिलकर दर्ज कराई शिकायत
निराश परिजन धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार से मिलने पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। एसएसपी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस पर उठे सवाल, जांच में तेजी की मांग
परिजनों का आरोप है कि पुलिस शुरू में मामले को हल्के में ले रही थी, जिससे अपराधी बच सकते थे। अब उन्होंने मांग की है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच, और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड को आधार बनाकर सच्चाई सामने लाई जाए।जानकारी  के अनुसार, एसएसपी के निर्देश पर सुदामडीह पुलिस को मामले की फिर से विवेचना के आदेश दे दिए गए हैं।

रिपोर्टः अनिल कुमार

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe