Saturday, September 27, 2025

Related Posts

आर्मी के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गोपालगंज: गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम्बरादाहा में सेना के शहीद जवान हिमांशु मिश्रा का पार्थिव शरीर जब पहुंचा तो पूरा इलाका गमगीन हो उठा। शहीद हिमांशु मिश्रा वर्ष 2022 में आर्मी सप्लाई कोर में भर्ती हुए थे और उनकी पोस्टिंग उत्तराखंड के हल्द्वानी में थी। बीते 22 जून को बाजपुर क्षेत्र के उधमसिंहनगर के गुलरभोज नदी में डूबने से उनका निधन हो गया था। उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद उनका पार्थिव शरीर नदी से बरामद किया।

यह भी पढ़ें – मसौढ़ी इलाके में सड़क किनारे बरामद हुआ महिला का अधजला शव, पुलिस ने कहा…

सेना ने उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुँचाया जहां उनके अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने बताया कि शहीद जवान हिमांशु मिश्रा दो भाइयों में छोटे थे। उनके बड़े भाई विवेक मिश्रा भी आर्मी में जवान हैं। शहीद का पार्थिव शारीर तिरंगे में लिपटा हुआ जब उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कुचायकोट थाना की पुलिस के साथ आसपास के इलाके के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत अन्य लोग पहुंचे थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- आपकी बेटी भाग गई…, ससुर ने फोन कर दी जानकारी, पुलिस ने जांच की तो मिला…

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe