Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

5 नहीं 25 लाख…, अशोक गहलोत ने कहा ‘सरकार बनने पर बिहार में सभी लोगों के…’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, सूबे में सरकार बनते राजस्थान की कांग्रेस सरकार का चिरंजीवी योजना करेंगे लागू: अशोक गहलोत

पटना: बिहार की वर्तमान सरकार ने पिछले 20 वर्षों में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाली के चरम पर पहुंचा दिया है। कैग की हालिया रिपोर्ट में बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार के तर्ज पर चिरंजीवी योजना लागू किया जाएगा और सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज सभी आय वर्गों के लोगों का किया जाएगा। ये बातें पटना सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून बनाया गया जिसके हर आपातकालीन परिस्थितियों में पूरा इलाज निःशुल्क करने का प्रावधान किया गया। कांग्रेस की सरकार ने आम व्यक्तियों की आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर को न्यूनतम कर दिया और इंश्योरेंस कवरेज को सुलभ करके सभी के लिए इंश्योरेंस लागू करने पर विचार किया।

यह भी पढ़ें – जिसकी वजह से परिवार से बाहर हुए तेज प्रताप उससे मिलने पहुंचे, 7 घंटे बाद…

चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 10 लाख का स्वास्थ्य बिना और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल था। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने के पहले के 5 दिन और छुट्टी होने से 15 दिन तक की दवा फ्री दी जाती थी। यह देश की पहली योजना थी जिसमें हर आय वर्ग के लोग इसका 5 लाख तक की बीमा की राशि का लाभ ले सकते थे। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के साथ हमने मेडिकल कॉलेज खोले, अस्पतालों की संख्या में वृद्धि की, टीकाकरण, प्रसव सुविधा के साथ डॉक्टर्स की उपलब्धता भी सर्वाधिक कर दी।

बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर बोलते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार को गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है और बिहार में न अस्पताल हैं न उचित डॉक्टर हैं और न ही दवाई है। यहां चिकित्सा स्टाफ की भारी कमी है। कुल 59,168 स्वीकृत पदों में केवल 23,851 पदों पर नियुक्ति है अर्थात 60% पद रिक्त हैं। आयुष डॉक्टर के 89% पद खाली है। पैरा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी और 79% पद रिक्त हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की 86% तक कमी है। 5081 पदों के मुकाबले मात्र 1580 विशेषज्ञ डॉक्टर है।

स्वास्थ्य केंद्रों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेल्थ सब सेंटर की 57% कमी है, पीएचसी 54% की कमी है, अनुमंडलीय अस्पताल की 47% कमी दर्ज है। जिला अस्पतालों में 84%, अनुमंडलीय अस्पताल में 93% और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 61% बेड की कमी है।जांच और उपकरणों की भारी कमी है जिसमें लैब उपकरणों में 25% से लेकर 100% तक की कमी है। 54% लैब टेक्नीशियन ही कार्यरत हैं। औषधि और उपकरण की आपूर्ति में भी भारी गिरावट है। मेडिकल कॉलेज में 45 से 68 प्रतिशत तक दवाओं की कमी है।

यह भी पढ़ें – चिराग की पार्टी के पंचायत अध्यक्ष पर चाकू से हमला, हमलावरों ने कहा ‘चिराग…’

आवश्यक दवाओं में केवल 14 से 63% तक की ही आपूर्ति है। बजट खड़ग में लापरवाही पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2016 से 2022 तक के 69790 करोड़ रुपए में से मात्र 69% ही बिहार सरकार खर्च कर पाया है और 21743 करोड़ रुपए बिना उपयोग के रह गया। उन्होंने कुपोषण पर भी सरकार की उदासीनता स्वास्थ्य सूचकांक और जनसंख्या प्रभाव की रिपोर्ट से मीडिया में रखा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि बिहार को वर्तमान सरकार ने बीमारू राज्य बना दिया है। बिहार की आम जनता स्वास्थ्य सेवाओं के सबसे बदहाल दौर से गुजर रही है। बिहार में ट्रबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू में डाल दिया है। साथ ही उन्होंने बिहार को लेकर कहा कि कैग की रिपोर्ट में भारत सरकार ने स्वीकारा है कि बिहार में स्वास्थ्य एवं का बुरा हाल है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन में बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य की वर्तमान सरकार उदासीन बनी हुई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों तक को बेड और उचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलती। संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे, प्रेमचंद मिश्रा डॉ अशोक कुमार, अवधेश कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, सरवत जहां फातिमा, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  जल्दी ही तेज प्रताप पार्टी में करेंगे वापसी, अनुष्का मामले में भी तोड़ी चुप्पी और कहा…

पटना से स्नेहा की रिपोर्ट

Related Posts

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने...

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel