Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Giridih: बगोदर में लूट को अंजाम, व्यक्ति पर हमला कर 3.5 लाख नगद और मोबाइल लूट लिए

Giridih: बगोदर प्रखंड अंतर्गत मुंडरो–धरगुल्ली रोड पर स्थित दम-दमों के पास लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। कुदर निवासी संतोष कुमार पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर लगभग 3.5 लाख रुपये नगद और उनका मोबाइल फोन लूट का मामला सामने आया हैl

Giridih: बगोदर में लूट को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष कुमार किसी कार्य से मोटरसाइकिल से मुंडरो की ओर जा रहे थे, तभी दम-दमों के सुनसान मोड़ पर दो बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर अपराधियों ने पैसे और मोबाइल छीन लिए।

घटना में संतोष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है।

Giridih: पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने इसे पूर्व नियोजित लूट की आशंका जताई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे लगातार पुलिस गश्ती में लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

राज रवानी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...